Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

मानहानि केस में सूरत कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद राहुल गाँधी ने खटखटाया गुजरात HC का दरवाजा

मानहानि केस में सूरत कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद राहुल गाँधी ने खटखटाया गुजरात HC का दरवाजा

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
राहुल गांधी ने मोदी उपनाम से जुड़े मानहानि मामले में निचली अदालत से राहत नहीं मिलने के बाद गुजरात हाई कोर्ट में अपील दायर की है। मोदी सरनेम को लेकर सूरत की अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने के फैसले को अब कांग्रेस के नेता राहुल गांधी हाईकोर्ट में चुनौती देंगे। सूरत कोर्ट के इस फैसले के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई थी।

सूरत सत्र न्यायालय के 20 अप्रैल के उस आदेश को चुनौती देते हुए आज याचिका दायर की गई है, जिसमें उसकी दोषसिद्धि पर रोक लगाने की याचिका को खारिज कर दिया गया था। राहुल गांधी ने अपनी दोषसिद्धि पर रोक लगाने की मांग की थी जिससे वो वापस सांसद के रूप में बहाल हो सकें।
सूरत सत्र न्यायालय के सामने अपनी अपील में, राहुल गांधी ने कहा था कि ट्रायल कोर्ट ने उनके साथ कठोर व्यवहार किया था, और उसके फैसले से उनकी सांसदी चली गयी।

इसे भी पढ़ें:  प्रो कबड्डी लीग: 7 अक्टूबर से जमेगा कबड्डी का रंग

हालांकि जज, रॉबिन मोंगेरा इससे असहमत थे और उन्होंने कहा कि राहुल गांधी “यह साबित करने में विफल रहे कि दोषसिद्धि पर रोक नहीं लगाने और चुनाव लड़ने के अवसर से इनकार करने से, उन्हें एक अपरिवर्तनीय और अपरिवर्तनीय क्षति होगी”। बता दें कि 23 मार्च को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने राहुल गांधी को दो साल की जेल की सजा सुनाई, जिसके बाद उन्हें लोकसभा के सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment