Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

नगर निगम शिमला को खुशहाल करेगी भाजपा :- विपन परमार

-कहा, दृष्टिपत्र स्मार्ट शिमला को देगा राहत ,कांग्रेस है झूठी

शिमला।
प्रदेश के पूर्व विस् अध्यक्ष ,भाजपा के वरिष्ठ नेता व विधायक विपन परमार ने कसुम्पटी वार्ड में चुनाव प्रचार के दौरान गोरखु लॉज में एक बैठक को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार रचना शर्मा के समर्थन में मतदान की अपील की। इस अवसर पर चुनाव प्रभारी ,पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी, विधायक प्रकाश राणा, सह प्रभारी अरुण फॉल्टा,भाजपा नेता बलदेव तोमर भी उपस्थिति रहे।

विपन परमार ने कहा कि भाजपा ने जो दृष्टि पत्र दिया वह जनता को राहत प्रदान करेगा, स्मार्ट सिटी को आगे बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि जनता के हित में दृष्टि पत्र जारी किया गया है और वायदे को पूरा कर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल हो चाहे, शिमला के अन्य समस्या की बात हो भाजपा सरकार ने हर समस्या का हल किया है और नगर निगम के कार्यकाल के दौरान हर वार्ड में विकास करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि 40 हज़ार लीटर पानी फ्री देंगे, टैक्स के झंझट से मुक्ति दिलाने के लिए एक निगम एक टैक्स व्यवस्था करेंगे। खतरनाक पेड़ों का कटान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा के साथ चले हम विकास करवायेंगे।

इसे भी पढ़ें:  Shimla News: दु:खद ! हिमाचल के पूर्व आईएएस के बेटे ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

विपन ने कहा कि जनता कमल खिलाएं भाजपा शिमला स्मार्ट सिटी का कायाकल्प करेगी। उन्होंने कहा कि कसुम्पटी से रचना झीना शर्मा को पार्षद बनाए निश्चित रूप से कसुम्पटी की आवाज बुलंद होने होगी।

रचना झीना शर्मा ने कहा वार्ड की बेसिक समस्याओं को हल करना प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि जनता को बेहतर सुविधाएं मिले, सरकारी योजनाओं का लाभ मिले ,नगर निगम की सुविधाएं वार्ड तक पहुंचे ऐसा मेरा प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि वार्ड के विकास के लिए जी जान एक करूंगी, जनता के साथ मिलकर हर संघर्ष किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुसुम्पटी वार्ड को सुंदर बनाने के साथ-साथ जागरूकता अभियान के साथ वार्ड में से सामाजिक कुरीतियों को कैसे दूर किया जा सकता है? नशे जैसी समस्या को कैसे हम काबू पा सकते हैं ?

इसे भी पढ़ें:  मतदान से 2 दिन पहले व मतगणना के दिन हिमाचल में ड्राई डे घोषित

इस पर वार्ड के मतदाताओं निवासियों को साथ लेकर के घर-घर अभियान चलाने का काम किया जाएगा.रचना झीना शर्मा ने कहा की वार्ड की स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो, इसके लिए स्वास्थ्य कैंपों का आयोजन, डिस्पेंसरी का बेहतर होना ,चिकित्सा सुविधाएं अच्छी मिले इस सब के लिए प्राथमिकता पर काम करना मेरी पहल होगी। रचना ने कहा कि शिमला नगर निगम स्मार्ट सिटी है और स्मार्ट सिटी का स्मार्ट वार्ड का कुसुम्पटी बनाया जाए यह मेरी मेरा लक्ष्य रहेगा।

जयराम आज करेंगे प्रचार

भाजपा उम्मीदवार रचना शर्मा ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 28 अप्रैल को सांय 7 बजे
कसुम्पटी वार्ड में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे।

इसे भी पढ़ें:  शिमला से 2 नाबालिग लड़कियां लापता, छानबीन जारी
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment