Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क प्रणाली में बद्दी पुलिस थाना ने प्रदेशभर में हासिल किया प्रथम स्थान

अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क प्रणाली में बद्दी पुलिस थाना ने प्रदेशभर में हासिल किया प्रथम स्थान

बद्दी|
सोलन जिला की बद्दी पुलिस ने अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क प्रणाली में वर्ष 2023 की प्रथम तिमाही में प्रदेशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है तथा महिला पुलिस थाना बद्दी ने हिमाचल प्रदेश में महिला थाना की श्रेणी के अंतर्गत प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इससे पूर्व वर्ष 2022 की वार्षिक रैंकिंग तथा तीन तिमाहियों की रैंकिंग में लगातार बद्दी पुलिस ने पहला स्थान प्राप्त किया था ।

सीसीटीएनएस का लक्ष्य पूरे भारत वर्ष में एक व्यापक एवं एकीकृत प्रणाली विकसित करना है जिससे अपराध की जांच और अपराधियों की खोजबीन को सुगम बनाया जा सके । हिमाचल पुलिस के सभी पुलिस थानों में यह कार्यप्रणाली लागू कर दी गई है तथा प्रथम सूचना रिपोर्ट व उनमें किए जा रहे अन्वेषण को गृह मंत्रालय द्वारा प्रदान किए गए इस सीसीटीएनएस पोर्टल पर दर्ज किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें:  काली टिब्बा मंदिर चायल में 3 अप्रैल से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

बद्दी पुलिस अपने “सिटीजन फर्स्ट के आदर्श वाक्य के तहत बीबीएन की जनता को बेहतर सेवाएं देने के लिए वचनबद्ध है। जिसके लिए मानव संसाधनों व आधुनिकरण को अच्छे से संघटित किया जा रहा है, जिसमें कि बद्दी पुलिस द्वारा पुलिस की अंतर्निर्मित एपलिकेशन, तथा ड्रोन से निगरानी, लेबर एपलिकेशन इत्यादि का प्रयोग शामिल है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बददी मोहित चावला ने सीसीटीएनएस बद्दी के पर्यवेक्षी अधिकारी लखवीर सिंह (हि.पु.से.) उप-पुलिस अधीक्षक (ली0री0) बद्दी, प्रभारी सीसीटीएनएस आ0 अशोक कुमार व उनकी टीम को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी है, साथ ही भविष्य में भी प्रथम स्तरीय कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।

इसे भी पढ़ें:  सोलन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह 2022 की अध्यक्षता
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment