Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कालका शिमला हेरिटेक ट्रैक रूट चलाई जाएगी यह ट्रेन, बड़ी खिड़कियां, बेहतरीन सीटें, रेलमंत्री ने शेयर की ट्रेन की तस्वीर

कालका शिमला हेरिटेक ट्रैक रूट चलाई जाएगी यह ट्रेन, बड़ी खिड़कियां, बेहतरीन सीटें, रेलमंत्री ने शेयर की ट्रेन की तस्वीर

प्रजासत्ता ब्यूरो |
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक ट्रेन के कोच की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने यूजर्स से पूछा कि वह बताएं कि किस ट्रेन को तैयार करने का काम चल रहा है? इस पर कई यूजर्स ने जवाब भी दिये है। कई सारे सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि रेल मंत्री ने जिस कोच की तस्वीर को शेयर किया है, वो काल्का-शिमला रूट के लिए प्लान किए गए नए टॉय ट्रेन की हैं।


दरअसल, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जिस तस्वीर को शेयर किया है, वो उस ट्रेन के कोच का है, जो कालका शिमला हेरिटेक ट्रैक रूट चलाई जाएगी। रेल मंत्री के ट्वीट से कुछ दिन पहले ही कपूरथला में रेल कोच फैक्ट्री ने कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक के लिए कांच की छतों और बड़ी खिड़कियों वाले चार एडवांस्ड विस्टाडोम नैरो गेज कोच तैयार किए हैं।

इसे भी पढ़ें:  कांग्रेस ने हमेशा फूट डालो और राज करो की नीति अपनाते हुए समाज को बांटने का किया प्रयास :- नड्डा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेल कोच फैक्ट्री के जनरल मैनेजर आशीष अग्रवाल ने बताया कि सर्विस में लाने से पहले इन कोचों का कालका-शिमला रूट पर ट्रायल रन किया जाएगा। ट्रेन में एक एससी एग्जिक्यूटिव कार (12 सीट), एक एससी चेयर कार (24 सीट), एक नॉन-एसी चेयर कार (30 सीट) और पावर-कम-लगेज और गार्ड कार शामिल होगा। उन्होंने बताया कि ट्रायल रन के लिए इन कोचों को कालका रेलवे को सौंप दिया गया है। रेलवे बोर्ड जल्द ही ट्रायल रन की तारीख को लेकर फैसला करेगा।

बता दें कि शिमला को जोड़ने के लिए अंग्रेजों ने 1903 में पहला रेल लिंक बिछाया था। 2009 में यूनेस्को ने कालका-शिमला रेल ट्रैक को वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित किया था। रेल लाइन पर 103 सुरंगें, 800 पुल, 919 मोड़ और 18 रेलवे स्टेशन हैं।

इसे भी पढ़ें:  Himachal ED Raid: धर्मशाला में अतिरिक्त औषधि निदेशक के ऑफिस में ईडी की रेड, कब्जे में लिया रिकॉर्ड..!
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment