Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

जांच पूरी होने तक धैर्य रखें पहलवान :- खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

Himachal News: : जांच पूरी होने तक धैर्य रखें पहलवान :- खेल मंत्री अनुराग ठाकुर White Paper Exposed Congress

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर लगे योन उत्पीडन के आरोपों की जाँच और गिरफ्तारी को लेकर पहलवानों का प्रदर्शन और विरोध जारी है। वहीँ खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदर्शनकारी पहलवानों से धैर्य रखने व भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोपों को लेकर जारी जांच पर भरोसा करने को कहा है। उन्‍होंने बताया कि अब तक पहलवानों के कहने पर ही सभी कदम उठाए गए हैं। ऐसे में पहलवानों को जांच पूरी होने का इंतजार करना चाहिए। भारत का कानून सभी के लिए एक समान है।

इसे भी पढ़ें:  कोकीन के 85 कैप्सूल के साथ पकड़ा गया ब्राजीलियाई यात्री

अनुराग ठाकुर ने कहा, “हम इस मुद्दे को बेहद संवेदनशील तरीके से ले रहे हैं। खिलाडि़यों की मांग एक कमेटी बनाने की थी, वो हमने बना दी है। दिल्‍ली पुलिस से एफआईआर दर्ज कराना चाहते थे, वो भी हो गई है। खिलाड़ी सुप्रीम कोर्ट गए, तो वहां भी उनसे मजिस्‍ट्रेट कोर्ट जाने के लिए कहा गया। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारों को काम नहीं करने देना चाहते थे, इस बात को भी हमने मान लिया। अब तब प्रदर्शनकारी पहलवानों की हर बात हम मानते हुए आए हैं। ”

उन्‍होंने कहा कि अब इस मुद्दे पर बनाई गई कमेटी भी जांच कर रही है। इधर दिल्‍ली पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है। जो-जो खिलाडि़यों ने कहा, वो-वो हुआ है। और मैं यह कहना चाहता हूं कि देश में किसी भी नागरिक की, अगर इस तरह की कोई शिकायत आती है, तो उस पर पुलिस जांच करती है। पुलिस जांच के बाद ही कोई कार्रवाई होती है। इस केस में भी पूरी गंभीरता के साथ जांच हो रही है। बहुत लोगों के बयान दर्ज किये गए हैं। पुलिस जब इस मामले में चार्जशीट फाइल करेगी, तो उचित कार्रवाई भी होगी।

इसे भी पढ़ें:  Khelo India Para Games: 10 दिसम्बर से खेलो इंडिया पैरा गेम्स की मेजबानी के लिए दिल्ली तैयार

खेल मंत्री ने कहा कि इस मुद्दे पर बयानबाजी कर रहे नेताओं से भी कहना चाहूंगा कि देश का कानून हर किसी के लिए बराबर है। हमारे लिए खेल-खिलाड़ी दोनों ही महत्‍वपूर्ण हैं। खेलों के लिए पहले भी मोदी सरकार ने बढ़ोत्‍तरी की है, सुविधाओं में भी इजाफा किया गया है। मोदी जी ने जितना मान-सम्‍मान खिलाड़ियों को किया है, वो किसी से छिपा नहीं है. आगे भी लगातार ऐसा होता रहेगा।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल