Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ऊना बाजार में 2 गुटों के बीच खूनी झड़प में एक युवक घायल

ऊना शहर के मुख्य बाजार में 2 गुटों के बीच खूनी झड़प का मामला सामने आया है। इस झड़प में एक स्थानीय युवक घायल हो गया, जिसका क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार चल रहा है।

जानकारी के अनुसार कार सवार 2 युवक बाजार से गुजर रहे थे तो एक बाइक सवार युवक से किसी बात को लेकर उनकी बहस होने लगी। इसी दौरान एक दुकानदार व्यक्ति और उसका भतीजा बीच बचाव करने आए तो कार सवार युवकों का उनसे झगड़ा हो गया। दुकानदार का आरोप है कि इस झगड़े में कार सवार एक युवक ने तेजधार हथियार से उनके भतीजे पर वार कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गया।

इसे भी पढ़ें:  गगरेट में अनियंत्रित होकर गाड़ी खंबे से टकराई

खूनी झड़प के बाद माहौल गर्मा गया और बाजार के लोगों ने कार सवार एक युवक की धुनाई कर दी।महौल बिगाने की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को पकड़ कर थाना सदर ले जाया गया।

इस दौरान थाने के अंदर और बाहर दर्जनों लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। लोग इस वारदात को लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग करते रहे।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है तथा कार को भी कब्जे में ले लिया है। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि इस संबंध में मामले की जांच शुरू कर दी है और कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

इसे भी पढ़ें:  ऊना: नशा तस्कर ने नाका तोड़कर डीएसपी की गाड़ी को मारी टक्कर, गनमैन घायल
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल