Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, अगले पांच दिनों तक हिमाचल में होगी झमाझम बारिश

Himachal Weather Update Himachal News: मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, अगले पांच दिनों तक हिमाचल में होगी झमाझम बारिश

प्रजासत्ता ब्यूरो|
हिमाचल प्रदेश में मानसून के आगाज भारी तबाही के साथ हुआ है। मॉनसून की भारी बारिश प्रदेश भर में कहर बरपा रही है जिसकी वजह से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है। इस समय लगभग पूरे देश में मानसून छाया हुआ है और लगभग हर राज्य में झमाझम बारिश हो रही है। ऐसे में पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश देखने को मिली है।

अब भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को बताया कि हिमाचल प्रदेश में अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना है, कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। शिमला के आईएमडी वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने कहा कि अगले 5 दिनों तक बारिश की संभावना है। राज्य के कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी है।

इसे भी पढ़ें:  Patwari-Kanungos Protest in Himachal: स्टेट कैडर को लेकर राजस्व मंत्री से पटवारी-कानूनगो महासंघ की वार्ता रही बेनतीजा

भारतीय मौसम विभाग के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने कहा कि इस साल जून में राज्य में औसत से अधिक बारिश होने की संभावना है। आईएमडी वैज्ञानिक ने कहा कि आज राज्य में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है और कल के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि जून में औसत से अधिक बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि 24 जून को मानसून ने हिमाचल प्रदेश में दस्तक दी और अब तक 9 लोगों की जान जा चुकी है 14 घायल हुए हैं, 4 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि 28 घरों को कम नुकसान पहुंचा है। हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण अनुमानित नुकसान लगभग 104 करोड़ रुपये है।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: सीएम सुक्खू बोले-चिकित्सा महाविद्यालयों के लिए सीनियर रेजिडेंटशिप पॉलिसी बनाई जाएगी
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल