Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

छतीसगढ़ नक्सली हमले के विरोध में शिमला ने ABVP का धरना प्रदर्शन

छतीसगढ़ नक्सली हमले के विरोध में शिमला ने ABVP का धरना प्रदर्शन

प्रजासत्ता|
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिमला द्वारा उपायुक्त कार्यालय शिमला के बाहर छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि देकर नक्सलियों के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया।

ABVP का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों द्वारा भारतीय सेना के जवानों पर एक कायराना हमला किया जाता है जिससे हमारे सेना के जवान शहीद होते हैं। नक्सलवाद का विचार चीन के माओ से प्रेरित होकर इस देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए एक बहुत बड़ा खतरा बन चुका है।

इस देश की विडंबना है की इसी विचार से प्रेरित होकर कुछ राजनीतिक संगठन भी इस देश में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे है। चाहे वो सेना को बलात्कारी कहकर सेना का मनोबल गिराने की बात हो, भारत के जवानों की शहादत पर जे एन यू में वामपंथी छात्र संगठनों द्वारा डफली बजाकर जशन मनाना हो ऐसे विचार के लोगों ने हमेशा अपनी असली चेहरा देश के समक्ष रखा है। आज समाज में ऐसे बौद्धिक आतंकवाद से ग्रस्त लोगों के सामाजिक बहिष्कार करने की आवश्यकता है जो इन नक्सल वादियों का समर्थन करते है।

इसे भी पढ़ें:  रामपुर में 2 बार फटा बादल, कई मकान बहे, भारी नुकसान

प्रांत मंत्री विशाल वर्मा ने कहा कि इस देश में बार बार इन नक्सलियों द्वारा ऐसे कायराना हमले किए जाते हैं। यहां के स्थानीय लोगों को बरगलाने का कार्य किया जाता है। इनके पीछे इस देश का देशविरोधी संगठन लाल सलाम का नाम देने वाले इन्हें बरगलाने का कार्य करते हैं। यहां के लोगों की गरीबों का फायदा उठाया जाता है।

प्रांत मंत्री विशाल वर्मा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद केन्द्र सरकार से मांग करती है कि भारतीय सेना को अधिक आधुनिक हथियारों से सुसज्जित किया जाए। उन्हें इन नक्सलियों के खात्मे के लिए खुली छूट दी जाएं। इनके इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाए।

इसे भी पढ़ें:  शिमला पुलिस ने 162.36 ग्राम चिट्टे सहित कुल्लू के दो युवकों को किया गिरफ्तार
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment