शिमला|
हिमाचल प्रदेश से सैलानियों और स्थानीय लोगों को रेस्क्यू करने के लिए उपलब्ध करवाई जाने वाली एचआरटीसी की स्पेशल बसों के एवज में 20 फीसदी अतिरिक्त किराया वसूल नहीं किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इसे लेकर निर्देश जारी किए हैं। बता दें कि सामान्य तौर पर एचआरटीसी स्पेशल बसों की बुकिंग पर 20 फीसदी अतिरिक्त किराया वसूलता है, क्योंकि बुकिंग के बाद यह बसें खाली लौटती हैं।
एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि आपदा की स्थिति में एचआरटीसी की प्राथमिकता कमाई नहीं है बल्कि लोगों को सकुशल सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाना है। उप मुख्यमंत्री के निर्देशों को तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि बीते कल भी सैलानियों को रेस्क्यू करने के भेजी गई बस को पंजाब में कुछ लोगों द्वारा रोका गया और आपदा के समय अधिक किराया वसूलने के आरोप लगाए गए थे।











