Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

अंतिम कुश्ती भी जीत कर ज्ञयास देव ने कुश्ती से लिया संन्यास

अंतिम कुश्ती भी जीत कर ज्ञयास देव ने कुश्ती से लिया संन्यास https://www.prajasatta.in/chamba/अंतिम-कुश्ती-भी-जीत-कर-ज्ञ/

धर्मेंद्र सूर्या। सलूणी
भांदल छिंज मेले में गुरुवार को भावुक मोड़ आ गया जब एक पहलवान ने बीस वर्षों तक कुश्ती लड़ने के बाद अपने अंतिम मुकाबले में जीत हासिल कर संयास ले लिया। उपमंडल के भांदल गांव निवासी ज्ञयास देव पुत्र स्व. पूर्ण ने वर्ष l2003 में स्कूल से कुश्ती मुकाबलों में हिस्सा लेने की शुरुआत की थी। फिर लगातार बीस वर्षों तक कुश्ती लड़ते रहे। जमा दो की पढ़ाई करने के बाद कई वर्षों तक मेहनत मजदूरी के साथ कुश्ती लडा करते रहे।

वर्तमान समय में वह हिमाचल प्रदेश के ऊना में एस फोर जी कंपनी में बतौर सिक्योरिटी सुपरवाइजर के पद पर अपनी सेवाएं देते हुए अपने परिवार का गुजर बसर कर रहे हैं। गुरुवार को भांदल छिंज मेले में अपनी अंतिम कुश्ती लड़ते हुए अखाड़े के बीच में ही माता का आशीर्वाद लेकर कुश्ती से सन्यास का ले लिया। उस समय देखने वाले पल थे जब एक मांके साथ पहलवान ने अखाड़े के बीच सन्यास लिया और सभी जनता का अभिवादन स्वीकार किया। मां के लिए भी यह खुशी के पल थे कि उसके पहलवान बेटे ने सन्यास से पहले की अपनी अंतिम कुश्ती भी जीत ली।

इसे भी पढ़ें:  Chamba News: चंबा में चलती बस में आ गिरा पत्थर
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment