Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

नालागढ़: पुलिसकर्मी का युवक को धमकाते हुए ऑडियो हुआ वायरल

नालागढ़: पुलिसकर्मी का युवक को धमकाते हुए ऑडियो हुआ वायरल

प्रजासत्ता|नालागढ़
बीवीएन में पुलिस कर्मी द्वारा रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है| पुलिस कर्मी युवक को एक नहीं बल्कि कई केस में फ़साने की धमकी देता है| अब पुलिसकर्मी की ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है|

ऑडियो में नालागढ़ थाने के तहत एएसआई पर रिश्वत मांगने वह गालियां देने का गंभीर आरोप लगा है। एक दुकानदार ने आरोप लगाए है जो कि मीट की दुकान चलाता है। दुकानदार का कहना है कि पुलिसकर्मी ने उसे सट्टा लगाते हुए पकड़ा था और उस पर झूठा शराब का केस बना दिया है। जब दुकानदार ने उस पुलिसकर्मी से पूछा कि उसके पास तो शराब थी ही नहीं तो पुलिसकर्मी ने केस रफा-दफा करने के लिए रिश्वत की मांग की है । इस बीच दुकानदार व पुलिसकर्मी की बातचीत रिकॉर्ड हो गई है।

इसे भी पढ़ें:  Baghat Bank Defaulter Arrested: बघाट बैंक से लिया करोड़ों रुपये का लोन न भरने पर दूसरा डिफाल्टर गिरफ्तार

उधर पुलिस एसपी रोहित मालपानी ने कहा कि अगर तथ्य सही पाए गए तो दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और अगर आरोप लगानेवाला झूठा निकला उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी और उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं ।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment