Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

विधायक सुल्तानपुरी ने किया पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ

कुमारहट्टी 14 अगस्त(नवीन)वन विभाग सोलन द्वारा कुमारहट्टी के समीप,बडोग बाईपास पर ग्राम पंचायत सुल्तानपुर के शिवधार मंदिर में,सोमवार को पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया। स्थानीय विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने, कार्यक्रम में बाण का पौधा लगाकर पौधारोपण का शुभारंभ किया। विधायक सुलतानपुरी ने इस अवसर पर कहा कि, पौधारोपण से जहां जलवायु शुद्ध होती है, वहीं पर्यावरण का भी विकास होता है। प्रत्येक प्रदेशवासी को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए।वृक्षारोपण से जहां प्रदेश में हरियाली बढ़ती है,व वातावरण शुद्ध होता है वही भूमि कटाव से भी राहत मिलती है।

विधायक ने सुल्तानपुरी ने लोगों से, मानसून के दौरान बड़ी संख्या में पौधारोपण करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि, जिन प्राकृतिक आपदाओं से इस समय प्रदेश गुजर रहा है। उसका समाधान केवल पौधरोपण है। इस मौके पर स्थानीय पंचायत सुल्तानपुर व बड़ोग के निवासियों, धर्मपुर स्थित सी आर पी एफ, के जवानों व अधिकारियों, निरंकारी सत्संग समूह, व युवक मंडल चामिया, धर्मपुर, उदय बिहार, व वन विभाग के स्टाफ ने भी क्षेत्र में पौधारोपण किया। उल्लेखनीय है कि, बड़ोग वन क्षेत्र में वन विभाग द्वारा, मुख्यमंत्री वन विस्तार योजना के तहत, 25 हेक्टेयर क्षेत्र में पौधारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है। क्षेत्र में विभाग द्वारा 5000 पौधे, इसी योजना के तहत आरोपित किए जाएंगे। यह जानकारी डीएफओ सोलन, कुणाल अंगरीश ने देते हुए बताया कि, इस अवसर पर पौधारोपण हेतु बनाई गई 11 विस्तार समिति का भी शुभारंभ किया गया। जिसकी सहभागिता से पौधारोपण क्षेत्र का रखरखाव किया जाएगा।इस अफसर पर डीएफओ सोलन कुणाल अंगरिश, सहायक अर्निपाल सोलन, वन परिक्षेत्र अधिकारी धरमपुर, वन खंड अधिकारी धरमपुर, जोहड़जी,लोग्गों, सीआरपीएफ इंस्पेक्टर अनिल बडोग पंचायत के उप प्रधान गुरुदेव शर्मा, कांग्रेसी नेता रूप लाल ठाकुर, अतर सिंह, रंजीत, जियालाल ठाकुर,नीतू सिंह, व अन्य गाने मान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें:  Kasauli International Public School सनवारा में विश्व पर्यावरण दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल