Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा मामले में सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर

देश भर में 100 जगहों पर सीबीआई के छापे

प्रजासत्ता|
सीबीआई ने हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा मामले में कथित अनियमितताओं से संबंधित मामले को अपने हाथ में ले लिया है और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की है। मामला पहले हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के पुलिस स्टेशन अर्की का था।

हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा सत्ताइस मार्च दो हजार बाईस को आयोजित की गई थी, जिसमें अनियमितताएं पाई गईं थीं। न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, “अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा चौंतीस के साथ पढ़ी जाने वाली धारा 505 पांच सौ पांच पेरा (दो) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।”

इसे भी पढ़ें:  Himachal Pradesh Rajya Chayan Aayog : राज्य चयन आयोग करेगा पहली भर्ती..आपरेशन थियेटर असिस्टेंट के 162 पदों के लिए होंगी भर्ती 

मामले की जांच करने के लिए सीबीआई ने दो टीमें बनाई हैं। ये टीमें हिमाचल आकर कांगड़ा, मंडी और सोलन में डेरा डालेंगी। जांच टीमें आरोपियों से पूछताछ करेगी। इसके बाद स्क्रीनिंग और प्रिंटिंग दोनों कमेटियों के पुलिस अधिकारियों को अलग-अलग पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। शिमला सीबीआई थाना में भी एक और एफआईआर दर्ज हो सकती है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने बीते सताईस मार्च को पुलिस कांस्टेबल के तेहरा सौ चौंतीस पदों के लिए परीक्षा ली थी। इसके लिए इक्यासी परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसमें जिसमे उनहत्र हजार चार सौ पांच अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। परिणाम पांच अप्रैल को घोषित हुआ था। छह मई को ही पुलिस ने कांगड़ा से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

इसे भी पढ़ें:  किन्‍नौर के निगुलसरी में फ‍िर पहाड़ी दरकने से HRTC बस पर गिरा मलबा, छ: घायल

इसके बाद मामले की जाँच शुरू हुई थी हिमाचल प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने छह मई को पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द करने का आदेश जारी किया था। उस दौरान पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) संजय कुंडू के कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक परीक्षा में 122 प्रत्याशियों को परीक्षा गलत तरीके का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया था।
-खबर इनपुट आईएएनएस-

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment