Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

CM के लिए नया उड़नखटौला हायर करने को लेकर कांग्रेस ने उठाए सवाल, सोशल मीडिया पर बवाल

मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर के लिए रूस से आया नया हेलीकॉप्टर, 5.1 लाख रुपये प्रतिघंटा किराया

प्रजासत्ता|
सीएम के लिए नया हेलीकॉप्टर लेने पर अब जयराम सरकार लोगों के निशाने पर आ गई है| सोशल मीडिया पर लोग इस फैसले पर जमकर सवाल उठा रहे हैं| दरअसल, मौजूदा समय में प्रदेश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और ऐसे में इतने महंगे किराये पर हेलीकॉप्टर की सेवाएं लेना लोगों के गले में नहीं उतर रहा है| इससे पहले सरकार द्वारा महंगे दामों पर गाड़ियां भी खरीदी गई थीं, उस पर भी विवाद हो चुका है|

हिमाचल के सीएम के लिए नया उड़नखटौला सरकार द्वारा हायर किए जाने पर कांग्रेस ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं| मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सवाल उठाए हैं| उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश जहां कर्ज में डूब रहा है, वहीं सीएम और मंत्री ऐश-ओ-आराम में डूबे हैं| सरकार की फिजूलखर्ची की वजह से प्रदेश बर्बादी की कगार पर खड़ा है|

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ ने की 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं की अस्थाई तौर पर जारी डेटशीट में बदलाव की मांग

बता दें कि हिमाचल प्रदेश सरकार को मई में नया हेलीकॉप्टर मिलेगा| रूस से यह हेलीकॉप्टर दिल्ली पहुंच गया है, जहां इसकी टेस्ट ड्राइव होगी| डीजीसीए की क्लीयरेंस के बाद इस हेलीकॉप्टर का सीएम इस्तेमाल कर पाएंगे| वहीं, कंपनी को हेलीकॉप्टर की प्रतिघंटा उड़ान के 5.1 लाख रुपये अदा किए जाएंगे|

जानकारी के अनुसार, इस समय सरकार के पास किराए पर लिया गया एक हेलीकॉप्टर है| सरकार इसके एवज में दो लाख रुपए प्रति घंटा किराया देती है| स्काई वन कंपनी का यह हेलीकॉप्टर (एमआई-171ए2) 24 सीटर है, जबकि अभी इस्‍तेमाल किया जा रहा हेलीकॉप्टर 6 सीटर है. इसलिए नए हेलीकॉप्टर का किराया महंगा है|

इसे भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने सिहुंता क्षेत्र में भारी बारिश से प्रभावित परिवारों के राहत शिविर का किया दौरा

गौर हो कि नया हेलीकॉप्टर 5 साल हिमाचल सरकार की सेवा में लीज पर रहेगा| सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने कंपनी के साथ इस हेलीकॉप्टर को लेकर एमओयू किया है| इससे पहले पवन हंस कंपनी का हेलीकॉप्टर लीज पर था, लेकिन उसके साथ करार खत्म हो गया था|

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment