Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

IND vs AUS 2nd ODI: दूसरे वनडे में भारत का धमाकेदार जीत के साथ सीरीज पर कब्जा, ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से रौंदा

ind vs aus 2nd odi 2023

India vs Australia 2nd ODI Live Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। दूसरे वनडे में भारत का धमाकेदार जीत के साथ सीरीज पर कब्जा कर लिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से मात दी।

ऑस्ट्रेलिया ने इस बार मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हालांकि उसे ये भारी पड़ा। टीम इंडिया बेहतरीन शुरुवात करते हुए ने 50 ओवर में 399 रन ठोक डाले। इसमें शुभमन गिल के 104, श्रेयस अय्यर ने 105, केएल राहुल के 52 और सूर्यकुमार यादव के नाबाद 72 रन शामिल रहे।

इसे भी पढ़ें:  राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग और गेंदबाजों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

IND vs AUS 2nd ODI: इंदौर में टीम इंडिया सीरीज जीतने, तो ऑस्ट्रेलिया बराबरी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी

इसके बाद जब ऑस्ट्रेलियाई टीम 400 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो कुछ देर बाद बारिश आ गई। इसके बाद लक्ष्य को 33 ओवर में 317 रन कर दिया गया। इसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 28.2 ओवर में 217 रन पर आउट हो गई। टीम इंडिया के लिए रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए। प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 और मोहम्मद शमी ने एक विकेट निकाला। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ कप्तान रहे। पैट कमिंस को आराम दिया गया।

इसे भी पढ़ें:  SRK Latest Family Photo: गौरी खान ने शेयर की परिवार की शानदार तस्वीर, अबराम की क्यूटनेस ने लूटी महफिल

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (डब्ल्यू), कैमरून ग्रीन, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, स्पेंसर जॉनसन

भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा

World Cup 2023 Prize Money: ICC ने वर्ल्ड कप की प्राइज मनी का एलान, जीतने वाली टीम को मिलेगी इतना पैसा

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment