Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हिमाचल पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ किए 12,500 से अधिक चालान, वसूला 8.19 करोड़ रुपये जुर्माना

Himachal Pradesh Police

प्रजासत्ता ब्यूरो | 28 सितम्बर
एक आधिकारिक बयान में बुधवार को कहा गया कि हिमाचल पुलिस (Himachal Pradesh Police) ने प्रदेश में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पिछले 21 महीनों के दौरान 12,500 से अधिक चालान जारी किए जिसमे से 10,891 मामलों में 8.19 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया है। यह जानकारी पीटीआई को दी गई एक अधिकारिक जानकारी में सामने आई।

मामले पर डीजीपी संजय कुंडू ने बयान देते हुए कहा कि, शेष 1,680 को अदालत में भेजा गया है और अवैध खनन के 77 आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। बयान के मुताबिक, 1 जनवरी 2022 से 20 सितंबर 2023 तक 12,571 चालान जारी किए गए।

इसे भी पढ़ें:  पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे की तारीफ कर, फिर चर्चा में आए कांग्रेस के मंत्री विक्रमादित्य

इसमें कहा गया है कि पुलिस (Himachal Pradesh Police) ने अवैध खनन में शामिल 1,539 वाहनों को भी जब्त कर लिया और 11 करोड़ रुपये की संपत्ति से जुड़े सात मामलों को आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रवर्तन निदेशालय को भेज दिया।

2022 में 6,686 चालान जारी किए गए और 5,998 मामले निपटाए गए। बयान में कहा गया है कि 2023 में 1 जनवरी से 20 सितंबर तक 5,885 चालान जारी किए गए और 4,893 चालान का निपटारा किया गया।

इसी तरह, 2022 में समझौता किए गए मामलों में जुर्माना 3.61 करोड़ रुपये और 2023 में 4.58 करोड़ रुपये था।

डीजीपी ने कहा कि अपराधियों पर नकेल कसने और इस संबंध में जीरो-टॉलरेंस नीति अपनाने के पुलिस के ठोस प्रयासों के कारण चालान और मामलों के पंजीकरण की संख्या में वृद्धि अधिक हुई है।

इसे भी पढ़ें:  महंगाई ने तोडी गरीब की कमर , रसोई का भी बिगडा बजट :- राजेन्द्र शर्मा

अवैध खनन में लगे 1,539 वाहनों को भी जब्त कर लिया गया और उन स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी गई है जहां अवैध खनन बड़े पैमाने पर होता है।

बारिश और बाढ़ के प्रकोप के दौरान नदी तल में रेत और पत्थरों के अवैध खनन ने चिंता बढ़ा दी थी और इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, जिसके परिणामस्वरूप निर्माण गतिविधियों के लिए रेत और पत्थरों की लागत में वृद्धि हुई थी।
-ख़बर इनपुट पीटीआई-

(Himachal Pradesh Police)

Solan News: भारी वर्षा से हुए नुकसान का 29 सितम्बर को आकलन करेगा केंद्रीय अंतर मंत्रालय दल

Himachal Tourism Update: पर्यटकों के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है मनाली

इसे भी पढ़ें:  Himachal Snowfall: हिमाचल में फिर बर्फबारी.. मनाली में फंसी सैकड़ों गाड़ियां, HRTC के भी थमे पहिए..!

HIMACHAL NEWS: मुख्यमंत्री ने यूएई के प्रवासी हिमाचलियों को निवेश के लिए किया आमंत्रित

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment