Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कंगना रनौत हुईं कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटीन

अब कंगना रनौत को हुआ कोरोना, 'हर-हर महादेव' का नारा लगाकर बोलीं- मैं वायरस को खत्म कर दूंगी

प्रजासत्ता|
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को ये जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से वो थकान महसूस कर रही थी। वो अपने होमटाउन हिमाचल प्रदेश जाने के लिए निकलने वाली थीं और इसी वजह से कोविड टेस्ट कराया। आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

कंगना ने अपनी जो तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, उसमें वो ध्यान की मुद्रा में बैठी हुई हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ‘मैं पिछले कुछ दिनों से थकान और कमजोरी महसूस कर रही थी। साथ ही आंखों में हल्की जलन भी हो रही थी। हिमाचल जाने के बारे में सोच रही थी, इसलिए कल अपना कोरोना टेस्ट कराया, आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।’ मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। मुझे बिल्कुल भी नहीं पता था कि यह वायरस मेरे शरीर में है। अब मुझे पता है मैं इसे खत्म कर दूंगी।‘

इसे भी पढ़ें:  कैमरे में कैद घटना: कश्मीर में हथियार तस्करी करने के पाक के मंसूबे को सेना ने किया नाकाम

‘आइए कोविड 19 को खत्म करें’
कंगना आगे लिखती हैं कि ‘अगर आप डर गए तो यह आपको और डराएगा। आइए इस कोविड 19 को खत्म करें। यह कुछ भी नहीं है एक मामूली सा फ्लू है। जिसे बहुत अधिक दबाया गया था और अब ये कुछ लोगों पर है। हर हर महादेव।‘

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल