Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

तेज हवाओं में ही ढह गया चाबा-शाकरा फुटब्रिज का ढांचा, 19 लाख रुपये की लागत से बन रहा था फुटब्रिज

प्रजासत्ता|
शिमला जिला के सब डिवीजन सुन्नी के तहत सतलुज नदी पर 19 लाख रुपये की लागत से बन रहा चाबा-शाकरा फुटब्रिज का ढांचा शनिवार को तेज हवाओं में ही ढह गया। बता दें कि शनिवार को निर्माणाधीन पुल का ढांचा हवा के तेज से कुछ देर तक झूलता रहा। देखते ही देखते पुल टूटकर नदी में गिर गया, पुल में उपयोग में लाई जा रही डेकिंग शीट भी हवा के साथ उड़कर नदी के तेज बहाव में बह गई।

गौर हो कि हादसे के समय पुल का निर्माण रुका था। अन्यथा, बड़ा हादसा हो सकता था। इस पुल के निर्माण से मंडी और शिमला की करीब पांच सौ की आबादी को फायदा मिलना था। लोनिवि के आला अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। लाखों का पुल लोगों को समर्पित होने से पहले ही लोनिवि की लापरवाही की भेंट चढ़ गया। 

इसे भी पढ़ें:  Shimla Minor Girl Sexual Abuse Case: नाबालिग से यौन शोषण का आरोप IGMC शिमला के डॉक्टर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

उधर, स्थानीय लोगों ने पुल निर्माण के उपयोग में लाई जा रही सामग्री की क्वालिटी पर सवाल उठाते हुए सरकार से मामले की जांच करवाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग घटिया निर्माण कार्य करवा कर लोगों की जिंदगियों से खिलवाड़ कर रहा है।

वहीँ मामले को लेकर लोनिवि सुन्नी सब डिवीजन के एसडीओ चमन लाल सुमन ने कहा कि पुल कर कार्य अभी पूरा नहीं हुआ था। ऐसे में जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई ठेकेदार ही करेगा। कहा कि ठेकेदार को 10 दिनों में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। मामले की सूचना आला अधिकारियों को दे दी गई है। इसकी जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़ें:  पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले राज्य सचिवालय के कर्मचारी से मंडी में पूछताछ
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment