Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Madgaon Express Movie New Song: एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म Madgaon Express का नया गाना “बहुत भारी” हुआ रिलीज

Madgaon Express Movie New Song,

पूजा मिश्रा |
Madgaon Express Movie New Song: एक्सेल एंटरटेनमेंट की कॉमेडी एंटरटेनर फिल्म मडगांव एक्सप्रेस कल सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है। डेब्यूटेंट डायरेक्टर कुणाल खेमू द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म को लेकर हर तरफ चर्चा है। ऐसे में दर्शकों के बीच अविनाश तिवारी, दिव्येंदु शर्मा, और प्रतीक गांधी की तिगड़ी को कल स्क्रीन पर नोरा फतेही के साथ देखने के लिए उत्साहित अगले स्तर पर देखने मिल रहा है। ऐसे में कल रिलीज हो रही फिल्म के देखने के उत्साह को और बढ़ाते हुए मेकर्स ने फिल्म के नए गाने को रिलीज कर दिया है।

लोगों के बीच उत्साह को बनाए रखने के लिए, मेकर्स ने अब फिल्म से बहुत भारी नाम से एक और गाना लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही मेकर्स ने सोशल मीडिया पर कैप्शन ने लिखा है, “कल होने वाले पागलपन के लिए परफेक्ट टोन सेट करने का समय आ गया है। तैयार हो जाइए यादगार सफर के लिए #BohotBhaari के साथ और अभी अपने टिकट्स बुक करें (LINK IN BIO) #1DayToMadgaonExpress”

इसे भी पढ़ें:  The Sabarmati Report: जोरदार टीजर रिलीज, विक्रांत मैसी का प्रदर्शन चर्चा का विषय!

https://www.instagram.com/reel/C4xoNadCktF/?igsh=MW1tdnM0cnh2NGVy

गाना एक फन ट्रैक है जो फिल्म के मनोरंजन से भरी दुनिया में और गहराई से ले जाता है और दर्शकों की फिल्म देखने की चाह को और बढ़ता है। एडवांस बुकिंग अब शुरू हो चुकी है और मेकर्स ने दर्शकों के लिए एक खास ऑफर रखा है “बाय 1 गेट 1 फ्री” ताकि वे अपने दोस्त और परिवार के साथ फिल्म को एंजॉय कर सकें।

हर बिताते दिन के साथ, दर्शकों के बीच उत्साह और बढ़ता जा रहा है। फिल्म की स्टेलर कास्ट में नोरा फतेही, उपेंद्र लिमये और छाया कदम शामिल हैं, जो इस मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस में जादू और हंसी भर रहे हैं। इस फिल्म में हंसी, पागलपन और ख़ुशी से भरपूर एंटरटेनमेंट का मिक्सचर है, जो सबके लिए एक मजेदार सफर वादा करता है!

इसे भी पढ़ें:  सितारों से सजी महफिल में प्राइम वीडियो ने सात दोस्तों की कहानी का जश्न मनाते हुए तमन्ना भाटिया स्टारर 'जी करदा' की स्क्रीनिंग रखी!

“बचपन के सपने… लग गए अपने,” इस टैगलाइन के साथ, ‘मडगांव एक्सप्रेस’ को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। वहीं, कुणाल खेमू द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म 22 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Protect Your Business From Cyber Fraud: जानिए! अपने बिजनेस को साइबर फ्रॉड से बचाने के तरीके…

Shimla: वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संजौली में किशोरों और अभिभावकों को किया नशा न करनें के प्रति जागरूक

Madgaon Express Movie New Song: मडगांव एक्सप्रेस का नया गाना “हम यहीं ” हुआ रिलीज, कुणाल खेमू ने दी है आवाज

इसे भी पढ़ें:  Laapataa Ladies Special Screening: लापता लेडीज' की स्पेशल स्क्रीनिंग से पहले किरण राव ने सुप्रीम कोर्ट को कहा धन्यवाद

Shimla: वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संजौली में किशोरों और अभिभावकों को किया नशा न करनें के प्रति जागरूक

Electoral Bonds: हिमाचल में सुन्नी डैम का ठेका मिलने के तुरंत बाद इस BJP सांसद की कंपनी ने खरीदे 45 करोड़ के बॉन्ड

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment