Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

संयुक्त किसान मोर्चा 26 मई को मनाएगा “काला दिवस” कांग्रेस समेत 12 विपक्षी पार्टियों का मिला समर्थन

26 मई को काला दिवस मनाएंगे किसान, सयुंक्त किसान मौर्चा

संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमा पर किसानों के प्रदर्शन के छह महीने पूरे होने के उपलक्ष्य में 26 मई को काला दिवस मनाने का ऐलान किया है जिसके तहत देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। उनके इस विरोध प्रदर्शन को 12 प्रमुख विपक्षी दलों ने अपना समर्थन देने की घोषणा की है।

बयान पर सोनिया गांधी (कांग्रेस), एच डी देवेगौड़ा (जद-एस), शरद पवार (राकांपा), ममता बनर्जी (टीएमसी), उद्धव ठाकरे (शिवसेना), एम के स्टालिन (द्रमुक), हेमंत सोरेन (झामुमो), फारूक अब्दुल्ला (जेकेपीए), अखिलेश यादव (सपा), तेजस्वी यादव (राजद), डी राजा (भाकपा) और सीताराम येचुरी (माकपा) ने हस्ताक्षर किये हैं।

इसे भी पढ़ें:  Kedarnath Yatra: केदारनाथ यात्रा के बदले नियम, श्रद्धालु ध्यान दें.., इस खास स्लिप के बिना मंदिर में नहीं होगी एंट्री..!

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम के समर्थन में जारी संयुक्त बयान में 12 मई को लिखे गए पत्र का भी जिक्र किया है| इसमें नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की गई थी। इसमें कहा गया था कि कृषि कानूनों को वापस लिया जाना चाहिए। महामारी का शिकार बन रहे हमारे लाखों अन्नदाताओं को बचाने के लिये कृषि कानून निरस्त किये जाएं ताकि वे अपनी फसलें उगाकर भारतीय जनता का पेट भर सकें।

बयान के अनुसार, ”हम कृषि कानूनों को तत्काल निरस्त करने और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के अनुसार सी2+ 50 प्रतिशत न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी अमलीजामा पहनाने की मांग करते हैं।” इसमें यह भी कहा गया है कि केन्द्र सरकार को अहंकार छोड़कर तत्काल संयुक्त किसान मोर्चा से बातचीत शुरू करनी चाहिये।

इसे भी पढ़ें:  दो अलग-अलग विधानसभाओं में मौजूद असदुद्दीन ओवैसी का नाम, चुनाव आयोग से कार्रवाई की अपील

बता दें कि दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर 3 कृषि कानूनों को लेकर किसान संगठन केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं| 26 मई को किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे होने जा रहे है| इस मौके पर संयुक्त किसान मोर्चा ने देशभर में विरोध के तौर पर काला दिवस मनाने का आह्वान किया है|

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment