Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Kangra News: ठेके से चोरी हुई शराब की 85 पेटियों में से 21 पेटियां IPH के नलकूप से मिली 

अनिल शर्मा | राजा का तालाब
Kangra News: पुलिस थाना ज्वाली के अंतर्गत आते क्षेत्र हरनोटा के ठेके पर आठ–नौ जुलाई की मध्यरात्रि को चोरी हुई 85 पेटी शराब में से 21 पेटी अंग्रेजी शराब को पुलिस टीम ने सोमवार सुबह एक खाली पड़े नलकूप में से बरामद किया।

उपमंडल ज्वाली के जल शक्ति विभाग के भरमाड़ क्षेत्र के ढसोली में नाबार्ड के अंतर्गत बने नलकूप संख्या 15 में उक्त ठेके से चोरी हुई कुल 21 पेटी अंग्रेजी शराब को पुलिस थाना ज्वाली के थाना प्रभारी प्रीतम सिंह जरियाल के नेतृत्व में टीम ने सोमवार सुबह बरामद किया।

मिली जानकारी के अनुसार सिंचाई के लिए बने उक्त नए नलकूप को अभी तक विभाग ने शुरू ही नहीं किया हुआ है। ऐसे में विभाग द्वारा कोई कर्मचारी नलकूप पर नहीं रखा था।जबकि दरवाजे पर ताला लगाया हुआ था। परंतु चोरों खाली पड़े नलकूप के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर चोरी की गई शराब को रखा हुआ था।

इसे भी पढ़ें:  इंदौरा: ओवेरलोड वाहनो के काटे चालान, खनन सामग्री लेकर जा रहे थे वाहन

इसी बीच किसी ने रात के समय नलकूप के भीतर से चोरी की गई शराब को निकालते हुए व्यक्ति को देख लिया। और इसकी सूचना ज्वाली पुलिस को दे दी। सूचना मिलने के उपरांत पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए नलकूप पर दबिश दी। पुलिस ने नलकूप इमारत में अंदर जाने से जलशक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता निर्मल सिंह को भी घटनास्थल पर बुलाया। और उनके सामने अंदर पड़ी अंग्रेजी शराब की 21 पेटी को बरामद किया।

क्या है मामला 

ज्ञात रहे कि पुलिस थाना जवाली के अंतर्गत हरनोटा के शराब के ठेके में आठ व नौ को मध्य रात्रि को 85 पेटी शराब की चोरी हुई थी।उसी मामले के अंतर्गत 21 पेटी शराब सोमवार को ढसोली नलकूप से बरामद की गई।

इसे भी पढ़ें:  Pong Dam Displaced: आखिर कब मिलेगा न्याय? 55 साल बाद भी अधूरी है पौंग बांध विस्थापितों के पुनर्वास की उम्मीदें..!

एसएचओ जवाली प्रीतम सिंह जरियाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना के आधार पर हरनोटा ठेके से चोरी हुई 85 पेटियों में से 21 पेटी को ढसोली नलकूप से बरामद किया गया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़ें:  सड़क दुर्घटना में मिलवा पंचायत के उप प्रधान की मौत

 

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Comments are closed.