Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

जानिए New TVS Jupiter में क्या हैं नए फीचर्स और लॉन्च की तारीख..!

जानिए New TVS Jupiter में क्या हैं नए फीचर्स और लॉन्च की तारीख..!

New TVS Jupiter Expert Review: यदि आप एक नई बाइक या स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बड़े काम की साबित हो सकती है। क्योंकि भारत की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी, जल्द ही अपने लोकप्रिय स्कूटर जुपिटर का नया वर्जन लॉन्च करने वाली है।

कंपनी ने इस नए स्कूटर की टीजर इमेज भी जारी की है। आपको New TVS Jupiter में कई आकर्षक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। नवीनतम SIAM (Society of Indian Automobile Manufacturers) के आंकड़ों के अनुसार, TVS Jupiter 125 भारत के टॉप पांच सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स में शामिल है। आइए जानते हैं नए TVS Jupiter के बारे में विस्तार से।

TVS जुपिटर 125 की कीमत

TVS जुपिटर 125 तीन वेरिएंट्स – ड्रम, डिस्क और स्मार्टक्सनेक्ट में उपलब्ध है। ड्रम और डिस्क वेरिएंट्स में चार रंग विकल्प हैं – प्रिस्टीन व्हाइट, इंडिब्लू, डॉन ऑरेंज और टाइटेनियम ग्रे। जबकि ड्रम वेरिएंट की कीमत 86,405 रुपये है, वहीं अतिरिक्त फीचर्स वाली डिस्क वेरिएंट की कीमत 90,655 रुपये है। टॉप-मॉडल स्मार्टक्सनेक्ट वेरिएंट, जो एलिगेंट रेड और मैट कॉपर ब्रोंज रंगों में उपलब्ध है, की कीमत 96,855 रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

इसे भी पढ़ें:  Top 5 Most Affordable Bikes: भारत में सबसे किफायती सिंगल-चैनल ABS वाली 5 मोटरसाइकिल, सेफ्टी और स्टाइल का शानदार मेल..!

TVS Jupiter 125 का इंजन

TVS जुपिटर 125 में 124.8cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड BS6.2-compliant इंजन दिया गया है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलकर यह 6500rpm पर 8.2PS की पावर और 4500rpm पर 10.5Nm का टॉर्क पैदा करता है।

TVS जुपिटर 125 का माइलेज

हमारे रियल-वर्ल्ड माइलेज टेस्ट में TVS जुपिटर 125 ने शहर में 57.27kmpl और हाईवे पर 52.91kmpl का माइलेज दिया।

TVS जुपिटर 125 का सस्पेंशन और ब्रेक

110cc जुपिटर की तरह, प्रीमियम TVS जुपिटर 125 में भी 12-इंच के अलॉय व्हील्स पर 90/90-12 ट्यूबलेस टायर लगे हैं। इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ तीन-स्टेप एडजस्टेबल गैस-चार्ज्ड कॉइल स्प्रिंग है। ड्रम वेरिएंट में TVS जुपिटर 125 में दोनों पहियों पर 130mm ड्रम ब्रेक हैं।

इसे भी पढ़ें:  Auto News: जानिए विदेशी मार्केट में किस भारतीय ब्रांड की गाड़ियों की है सबसे ज्यादा डिमांड

जबकि डिस्क और स्मार्टक्सनेक्ट वेरिएंट में आगे की तरफ 220mm डिस्क और पीछे की तरफ 130mm ड्रम ब्रेक हैं। TVS जुपिटर 125 में 5.1 लीटर का फ्यूल टैंक है, जबकि इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 163mm और केर्ब वेट 108 किलोग्राम है।

जानिए New TVS Jupiter में क्या हैं नए फीचर्स और लॉन्च की तारीख..!
जानिए New TVS Jupiter में क्या हैं नए फीचर्स और लॉन्च की तारीख..!

TVS जुपिटर 125 के प्रमुख फीचर्स

TVS Jupiter के सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड के तौर पर LED हेडलैंप और LED टेल लैंप, फ्रंट-माउंटेड एक्सटर्नल फ्यूल फिलर, इग्निशन कीहोल के लिए की शटर मैकेनिज्म, USB चार्जिंग सॉकेट, दो हुक्स और बेस्ट-इन-क्लास 33-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज कंपार्टमेंट दिया गया है। ड्रम और डिस्क वेरिएंट्स में पार्ट-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है जिसमें एनालॉग स्पीडोमीटर और ओडोमीटर, ट्रिप मीटर और फ्यूल गेज के लिए LCD स्क्रीन है।

दूसरी तरफ, स्मार्टक्सनेक्ट वेरिएंट में फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है जिसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर और फ्यूल गेज के लिए LCD स्क्रीन और वॉइस असिस्ट के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल, सोशल मीडिया और एसएमएस अलर्ट, औसत माइलेज, डिस्टेंस-टू-एम्प्टी और लाइव स्पोर्ट्स, मौसम और न्यूज अपडेट्स के लिए TFT स्क्रीन है।

इसे भी पढ़ें:  Fastest Charging EV Launched in India: भारत में लॉन्च हुआ सिंगल चार्ज में 126km की सिटी ड्राइव रेंज वाला थ्री-व्हीलर, 15 मिनट में होता है फुल चार्ज

TVS जुपिटर 125 के प्रतिद्वंद्वी

TVS जुपिटर 125 भारत में अन्य फैमिली-ओरिएंटेड 125cc स्कूटर्स जैसे होंडा एक्टिवा 125, सुजुकी एक्सेस 125 और हीरो डेस्टिनी 125 से मुकाबला करती है।

TVS Jupiter 125 Price

TVS ज्यूपिटर 125 की कीमत 86,405 रुपये से शुरू होकर 96,855 रुपये तक जाती है। यह तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है: ड्रम, डिस्क और स्मार्टक्सनेक्ट। सबसे महंगा वेरिएंट स्मार्टक्सनेक्ट है जिसकी कीमत 96,855 रुपये है।”

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Comments are closed.