Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

बद्दी में सिक्योरिटी गार्ड ने अपने ही साथी की कर दी निर्मम हत्या

बद्दी में सिक्योरिटी गार्ड ने अपने ही साथी की कर दी निर्मम हत्या

प्रजासत्ता|
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के थाना गांव में फार्मा कंपनी में कार्यरत एक सिक्योरिटी गार्ड ने अपने ही साथी की पत्थर से सिर पर कई बार वार कर हत्या कर दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार यह घटना सुबह 7 बज कर 40 मिनट पर घटी। नेपचून फार्मा कंपनी में यूपी के जिला उन्नाव के तमीरपुर के सोहरवन गांव के शिव कुमार (40) नाईट ड्यूटी पर था। सुबह सात बजे उसका रिलीवर रामशहर के चिल्ड निवासी करतार सिंह आया। आते ही वह किसी बात को लेकर उलझ गया। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों कंपनी गेट से बाहर निकल गए और एक दूसरे से बहस करने लगे और कंपनी गेट से तकरीबन 20 मीटर दूर दोनों में हाथापाई हुई और वहां सड़क के किनारे पहले उसे नाली मे गिराया और उसके बाद वहां पर पड़े पत्थर से उसके सिर पर कई बार वार किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें:  त्यौहारी की छुटियों के बाद हो स्थल मूल्यांकन

बद्दी के डीएसपी साहिल आरोड़ा सूचना मिलते ही टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पहले आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके बाद शव को कब्जे में लेने के बाद उसे नालागढ़ अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीएसपी साहिल अरोड़ा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी करतार सिंह के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल