Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

EMI में मिल सकती है बड़ी राहत,RBI आज कर सकता है क्रेडिट पॉलिसी का बड़ा ऐलान

Cryptocurrency Regulations in India रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास

प्रजासत्ता|
क्या ब्याज दरें और सस्ती होगी? क्या लोगों की ईएमआई सस्ती होगी? इस बात पर से आज पर्दा उठेगा। दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) आज आम आदमी को राहत पहुंचाने वाली घोषणाएं कर सकता है। अब से थोड़ी देर में (सुबह 10 बजे) RBI गवर्नर शक्तिकांत दास प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान EMI को लेकर लोगों को बड़ी राहत दी जा सकती है।

आरबीआई आज द्विमासिक कर्ज नीति का ऐलान करेगा। आज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की अहम बैठक होनी है। जिसमें आम आदमी के हित में फैसला लिया जा सकता है। माना जा रहा है कि आरबीआई ब्याज दरों में कटौती हो सकती है। जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। इसको लेकर आज RBI के गवर्नर शक्ति कांत दास प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंग और नई मौद्रिक नीति जारी करेंगे। आपको बता दें कि RBI की तीन दिवसीय समीक्षा बैठक 7 से 9 अक्टूबर तक होनी है।

इसे भी पढ़ें:  Karnataka: पीएम मोदी बोले- 'आज कांग्रेस अध्यक्ष की कर्मभूमि में बजा BJP का डंका, ये शुभ संकेत'

क्या ईएमआई सस्ती होगी ?

हर किसी को यही उम्मीद है कि आरबीआई एक बार फिर रेपो रेट घटाकर कर्ज सस्ता होने का रास्ता साफ करेगा। हालांकि ये इतना आसान भी नहीं क्योंकि बीते कुछ महीनों से साग-सब्जी और दालों के दामों में इजाफे के चलते थोक महंगाई दर हो या खुदरा महंगाई दर दोनों ही के आंकड़ों में बढ़ोतरी देखी गई है। ऐसे में आरबीआई के सामने ब्याज दर में कमी करने का विकल्प बेहद कम नजर आता है।

आरबीआई के मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक पहले 29 सितंबर से लेकर 1 अक्टूबर तक होना था। लेकिन मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी में 6 सदस्यों का होना जरुरी है लेकिन 3 सदस्य इसमें नहीं थे। सोमवार को ही केंद्र सरकार ने मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी में 3 नये सदस्यों आशिमा गोयल, जयंत आर वर्मा और शशांक भिड़े को शामिल किया।

इसे भी पढ़ें:  सुकेश चंद्रशेखर ने टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना को भेजा 100 करोड़ का नोटिस, जानें पूरा मामला

बहरहाल आरबीआई के सामने चुनौती है कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से पटरी से उतर चुकी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की। इस वर्ष आरबीआई ने रेपो दर में 1.15 फीसदी की कटौती का चुका है जिससे आम लोगों से लेकर उद्योग जगत के लिये बैंकों से कर्ज लेना सस्ता हो सके। कर्ज सस्ता होता है तो ना केवल उद्योग जगत बल्कि होमलोन कारलोन लेने वालों के लिये फायदा होगा इससे डिमांड बढ़ाने में मदद मिलेगी। जो अर्थव्यवस्था के लिये टॉनिक का काम करेगा।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल