Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ऊना में महिला और उसके दो साल के बच्चे पर दराट से जानलेवा हमला

ऊना जिला में एक महिला और उसके दो साल के बच्चे पर दराट से जानलेवा हमला,,,,

प्रजासत्ता|
ऊना जिला के चढतगढ़ में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आ है। जहाँ एक महिला और उसके दो साल के बच्चे पर दराट से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है| गंभीर हालत के चलते महिला और उसके बेटे को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है| महिला का आरोप है कि उसके परिवार वालों ने इस वारदात को अंजाम दिया है|

बता दें कि बच्चे के गर्दन पर दराट के निशान थे जबकि महिला के शरीर पर भी जगह जगह चोट के निशान थे| महिला खून से लथपथ कपड़ों में थी| जैसे तैसे कर महिला को अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार दें के बाद दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ इलाज के लिए रेफर किया गया है| पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी गई है| फ़िलहाल पुलिस जाँच से ही मामले की सारी परतें खुलकर सामने आएगी

इसे भी पढ़ें:  बंगाणा में हमीरपुर के कार सवार तीन युवकों से 20.32 ग्राम चिट्टा बरामद

चढ़तगढ़ निवासी महेश कुमार ने आरोप लगाया कि वह जब अपनी पत्नी ज्योति और बेटे राम के साथ जा रहा था तो उसके पिता ने उसकी पत्नी व बेटे पर दराट से हमला कर दिया जिसमें दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। दोनों को किसी तरह से हमलावर के चंगुल से छुडवाया गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment