Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान जाने से भारत का इनकार, मेजबानी के लिए तैयार

ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान जाने से भारत का इनकार, मेजबानी के लिए तैयार

ICC Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने स्पष्ट कर दिया है कि वह किसी भी हाल में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार नहीं किया, तो टीम इंडिया टूर्नामेंट से बाहर रहने का विकल्प चुन सकती है। वहीं, अगर PCB टूर्नामेंट की मेजबानी छोड़ता है, तो भारत इसे आयोजित करने के लिए तैयार है।

29 नवंबर को होगा फाइनल फैसला

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इस मुद्दे पर 29 नवंबर को बैठक बुलाई है, जिसमें टूर्नामेंट के वेन्यू को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। भारत सरकार ने BCCI को साफ निर्देश दिए हैं कि पाकिस्तान जाने का कोई सवाल नहीं है। BCCI को ICC के सामने खिलाड़ियों की सुरक्षा और पाकिस्तान के मौजूदा हालात का हवाला देने को कहा गया है।

PCB का प्रस्ताव और भारत का इनकार

Champions Trophy 2025 के लिए PCB ने भारत के सभी मैच लाहौर में आयोजित करने और मुकाबलों के बाद भारतीय खिलाड़ियों को सुरक्षित वापस भेजने का प्रस्ताव रखा था। हालांकि, भारत ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया। PCB ने इसके बाद हाइब्रिड मॉडल को भी मानने से इनकार कर दिया।

इसे भी पढ़ें:  'ये बेहद हैरान करने वाला था' Hardik Pandya से सहमत हुए Mitchell Santner , मैच के बाद कही ये बात

भारत Champions Trophy 2025 की मेजबानी को तैयार 

अगर ICC चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भारत को सौंपता है, तो भारत सरकार ने पूरा सहयोग देने का वादा किया है। मेजबानी के दौरान भारत आने वाली टीमों को वीजा देने में किसी तरह की समस्या नहीं होगी।

पाकिस्तान की तैयारियां बेकार?

PCB ने चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर काफी तैयारी की है। उन्होंने लाहौर, कराची और रावलपिंडी के स्टेडियम की मरम्मत पर 12.5 बिलियन पाकिस्तानी रुपए खर्च किए हैं। लेकिन भारत के इनकार और ICC के निर्णय पर स्थिति स्पष्ट होने तक ये तैयारियां अधर में लटकी हुई हैं।

2008 के बाद पाकिस्तान नहीं गई टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम ने 2008 में आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था। उस दौरे में भारत ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से जीती थी। इसके बाद, मुंबई में हुए आतंकी हमले के कारण टीम इंडिया ने पाकिस्तान का दौरा करना बंद कर दिया।

इसे भी पढ़ें:  क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी: 8 दिन बाद होगा IND vs PAK के बीच महामुकाबला, देखें डिटेल

एशिया कप का अनुभव दोहराया जा सकता है

सितंबर 2023 में हुए एशिया कप में भी भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया गया, जिसमें भारत के मैच श्रीलंका में और बाकी टूर्नामेंट पाकिस्तान में हुआ। यही मॉडल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी इस्तेमाल हो सकता है, लेकिन PCB के इनकार के कारण स्थिति उलझी हुई है।

क्या ICC लेगा बड़ा फैसला?

अब सबकी निगाहें ICC की बैठक पर टिकी हैं। अगर PCB अपने रुख पर अड़ा रहता है, तो क्या ICC भारत को टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपेगा? यह सवाल क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है।

इसे भी पढ़ें:  BBL: Zak Crawley ने दिखाई चीते सी फुर्ती, रॉकेट थ्रो मारकर उड़ा दिए स्टंप, देखें शानदार Video
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now