Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर शांता कुमार ने की सख्त टिप्पणी

पूर्व CM शांता कुमार Himachal News Himachal Politics: HP NEWS

पालमपुर|
Himachal Pradesh News: पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार चिंताजनक हैं। वहां हिंदुओं की हत्या, घर जलाने, बलात्कार और अन्य अमानवीय घटनाओं से भारत समेत पूरी दुनिया सदमे में है। जबकि बांग्लादेश सरकार तमाशा देख रही है।

शांता कुमार ने कहा कि भारत एक हिंदू बहुसंख्यक देश है, लेकिन यहां करोड़ों मुसलमान सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जीते हैं। इसके विपरीत, बांग्लादेश, जो एक मुस्लिम बहुसंख्यक देश है, वहां हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह न केवल अनुचित है बल्कि मानवता के मूल्यों के खिलाफ है।

इसे भी पढ़ें:  कालका - शिमला रेलवे लाइन पर रेलकार कोटी के समीप पटरी से उतरी

उन्होंने 1893 में शिकागो की ऐतिहासिक विश्व धर्म सभा में स्वामी विवेकानंद द्वारा दिए गए वक्तव्य का उल्लेख किया। स्वामी विवेकानंद ने कहा था, “जिस प्रकार नदियां अपने-अपने रास्तों से चलकर समुद्र में मिलती हैं, उसी प्रकार हर धर्म अलग-अलग रास्तों से ईश्वर तक पहुंचता है। रास्ते अलग हो सकते हैं, लेकिन मंजिल एक ही है। इस पर झगड़ा नहीं होना चाहिए।”

शांता कुमार ने सुझाव दिया कि भारत के प्रमुख मुस्लिम नेताओं का एक शिष्टमंडल बांग्लादेश जाए और वहां के मुसलमानों से अपील करे कि वे अपने देश के अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ वैसा ही व्यवहार करें, जैसा भारत में बहुसंख्यक हिंदू मुसलमानों के साथ करते हैं। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा होता है, तो दुनिया को एक नया और सकारात्मक संदेश मिलेगा।

इसे भी पढ़ें:  जयराम ठाकुर ने राहुल गांधी को मानहानि मामले में सूरत की अपीलीय कोर्ट से राहत न मिलने पर साधा निशाना

शांता कुमार ने भारत के मुसलमानों की देशभक्ति को सराहा और आजादी की लड़ाई में अशफाक उल्ला खां जैसे क्रांतिकारियों के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि भारत के मुसलमान भाई इस पहल को अपनाएं और एक नया इतिहास बनाएं।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now