Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

बद्दी में फैक्टरी में भड़की आग, चार कामगार झुलसे

बद्दी: फैक्टरी में भड़की आग, चार कामगार झुलसे

सोलन जिले के बद्दी के सनसिटी मार्ग पर कैनुला बनाने वाली हरसोरिया हेल्थ केयर कंपनी में अचानक आग लगने से चार कामगार झुलस गए। कंपनी में करोड़ों रुपये का कच्चा माल जलकर राख हो गया है। यह घटना सोमवार दोपहर बाद सवा दो बजे की है। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। आग कंपनी के बेसमेंट में लगी। उस दौरान दो दर्जन कर्मचारी काम कर रहे थे।

मिली जानकारी मुताबिक झुलसे चार कामगारों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलते ही डीएसपी नवदीप सिंह और तहसीलदार मुकेश शर्मा मौके पर पहुंचे। कंपनी से तीन सौ कामगारों को सुरक्षित निकाला गया। 

इसे भी पढ़ें:  परवाणू की ग्रामपंचायत टकसाल में जोरों से चल राहा कोविड वैक्सीनेशन का कार्य

हादसे में कांगड़ा के पालमपुर के अजय कुमार (28), यूपी के शिवांशु (21), राधे श्याम (21) और देवराज (44) बुरी तरह झुलस गए। उन्हें तुरंत निजी अस्पताल लाया गया, लेकिन हालत नाजुक होने पर पीजीआई रेफर कर दिया गया। कंपनी में इस दौरान तीन सौ कामगार काम कर रहे थे। डीएसपी नवदीप सिंह ने कंपनी के सभी फ्लोर खाली करवाकर कामगारों को सुरक्षित निकाला।

फायर ऑफिसर कुलदीप ठाकुर ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल वाहन मौके पर पहुंच गया था। बद्दी और वर्धमान कंपनी से दो-दो वाहन, नालागढ़ से एक और भाटियां कंपनी से एक गाड़ी मंगाई गई है। फायर ब्रिगेड ने बेसमेंट को चारों ओर से घेर लिया और आग को फैसलने से रोका। नुकसान का अंदाजा आग बुझने के बाद लग पाएगा।  

इसे भी पढ़ें:  परवाणू के विकास में नगर परिषद का सहयोग करेगा परवाणू उद्योग संघ
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल