Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हिमाचल पुलिस ने पासपोर्ट सत्यापन में देश में हासिल किया प्रथम स्थान, विदेश मंत्री ने दी बधाई

हिमाचल पुलिस ने पासपोर्ट सत्यापन में देश में हासिल किया प्रथम स्थान, विदेश मंत्री ने दी बधाई

प्रजासत्ता|
हिमाचल पुलिस को एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। विदेश मंत्रालय, भारत सरकार ने एक बार फिर पासपोर्ट सत्यापन के लिए हिमाचल पुलिस के प्रयासों की सराहना करते हुए देश भर में पहला स्थान प्रदान किया है। बता दें कि पासपोर्ट सत्यापन रिपोर्ट में एचपी पुलिस को सर्वश्रेष्ठ राज्य घोषित किया गया है. इसके लिए हिमाचल पुलिस को एक प्रशस्ति पत्र से भी सम्मानित किया गया है|

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने 24 जून को मनाए गए पासपोर्ट सेवा दिवस पर अपने भाषण के दौरान इस उपलब्धि के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस को बधाई दी|

इसे भी पढ़ें:  HP Co-Operative Societies Rules: हिमाचल हाई कोर्ट का बड़ा फैसला: सहकारी समिति के चुनाव में नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं

गौरतलब है कि डीजीपी संजय कुंडू ने 2020 में जब पदभार संभाला था उस समय पासपोर्ट सत्यापन के लिए लिया गया औसत समय 50 दिन था, लेकिन यह अब घटाकर 24 घंटे हो गया है| हिमाचल पुलिस ने इस वित्तीय वर्ष के दौरान पीवीआर के लिए समय घटाकर 24 घंटे करने का प्रयास किया है|

इस संबंध में डीजीपी द्वारा व्यक्तिगत रूप से निगरानी की जाती है| जल्द हासिल किया जाएगा 24 घंटे का लक्ष्यडीजीपी ने इस उपलब्धि के लिए सभी जिलों को बधाई दी है और 24 घंटे का लक्ष्य जल्द हासिल करने को कहा है| हिमाचल पुलिस प्रतिवर्ष लगभग 50,000 पीवीआर करती है.

इसे भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने ऊना निवासी संजीव कुमार के अवशेषों को वापस लाने के लिए केंद्रीय मंत्री से मामला उठाया
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल