Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Kips का उन्नीसवाँ स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Kips का उन्नीसवाँ स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

कसौली।
Kips: कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा में बुधवार को उन्नीसवाँ स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर असिस्टेंट स्टेट टेक्सेस एंड एक्साइज़ ऑफिसर (धर्मपुर सर्कल) राजेंद्र मोल्टा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसमें सबसे पहले श्री गणेश वंदना हुई तथा इसके बाद जूनियर-डांस, भाषण, समूह गान, नाटक, सांस्कृतिक नृत्य, वेस्टन डांस, पहाड़ी नाटी, और भागड़ा आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

मुख्यातिथि राजेंद्र मोल्टा ने अपने भाषण में विद्यालय द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की व सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के एमडी, ट्रस्टी, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों व शिक्षकों ने केक काट कर जश्न मनाया। गौरतलब है कि 26 मार्च 2007 को स्कूल की शुरुआत हुई थी, उसके बाद स्कूल निरंतर आगे बढ़ रहा है। स्कूल प्रधानाचार्य राजीव गुलेरिया ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर स्कूल के एमडी हीरा ठाकुर, उप-प्रधानाचार्या पूनम ठाकुर, ट्रस्टी राजेंद्र ठाकुर, हंसराज ठाकुर, नितिन ठाकुर, मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य वीरेंद्र सहगल, एडवोकेट सीके शर्मा, राजेंद्र सिंगला, डॉ. मान सिंह आदि अनेकों मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें:  Solan News: सनवारा में पजांब रोडवेज की बस ने टिप्पर को पीछे से मारी टक्कर, 15 घायल 

सलमान खान की कड़ी मेहनत और समर्पण को देख भावुक हुए साजिद नाडियाडवाला, बोले- ‘Sikandar ‘ में जान फूंक दी!Mandi: सुंदरनगर के रोपा और भेछना को सिवरेज से जोड़ने के लिए 3.85 करोड़ की सौगात .!Himachal: चिट्टा माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग: भवानी सिंह पठानिया ने विधानसभा में उठाई आवाज.!Snow Marathon: विश्व के सबसे ऊंचे और एशिया के एकमात्र स्नो मैराथन के अधिकतम खिताब डिफेंस फोर्सिस के नाम

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now