Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

बरोटीवाला में बाइक चोर गिरोह सक्रिय,घर के बाहर खड़े बुलेट को लेकर रफूचक्कर हुए चोर

बरोटीवाला में बाइक चोर गिरोह सक्रिय,घर के बाहर खड़े बुलेट को लेकर रफूचक्कर हुए चोर

अनवर|
प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में इन दिनों बाइक चोर गिरोह सक्रिय है यह चोर गिरोह आए दिन किसी ना किसी को अपना शिकार बना रहा है ताजा मामला बरोटीवाला बाजार का है जहां पर 10 अक्टूबर की रात करीबन 10:45 बजे इस बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य बाजार में आते हैं और बाजार से एक बुलेट बाइक को लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं आपको बता दें कि जिस घर के बाहर से चोर गिरोह के दोनों सदस्यों द्वारा बाइक चोरी किया गया उस घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे थे और यह चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई फिलहाल पीड़ित ने पुलिस थाना बरोटीवाला में शिकायत देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें:  BBN News: जानिए! बद्दी की रता खड्ड में बिना नंबर की JCB व टिपर से किसके लिए हो रहा था अवैध खनन, पुलिस ने दोनों वाहन किए जब्त

आपको बता दें कि बरोटीवाला बाजार से 10 अक्टूबर की रात करीबन 10:45 बजे दो चोर गिरोह के सदस्य एक घर के बाहर जहां बुलेट बाइक और अन्य वाहन खड़े थे तो जैसे ही दोनों वहां पहुंचे तो उनके द्वारा पहले पूरी रैकी की गई और एक व्यक्ति बुलेट बाइक की ओर बढ़ा और उसके ऊपर पड़ा कुछ सामान उसके द्वारा नीचे फेंका गया उसके बाद दूसरा व्यक्ति भी बाइक के पास आ गया और दोनों लोगों द्वारा बाइक को पहले आगे किया गया और उसके बाद बाइक को पीछे धकेल कर सड़क की ओर ले जाया गया और उसके बाद एक व्यक्ति बाइक पर बैठ गया और दूसरा व्यक्ति उसे धक्का लेकर नीचे तक ले जाता गया उसके बाद दोनों लोग बाइक पर बैठकर फरार हो गए । यह चोरी की पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामला दर्ज करके आगामी जांच में जुट गई है आपको बता दें इससे पहले भी बाइक चोरी की कई घटनाएं सामने आ चुकी है लेकिन अभी भी चोर गिरोह के सदस्य पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे हैं अब देखना यह होगा कि कब पुलिस इन चोर गिरोह के सदस्यों को पकड़ती हैं और कब लोग चैन की नींद सो पाते हैं।

इसे भी पढ़ें:  यूको आरसेटी सोलन द्वारा दिए जा रहे 30 दिवसीय निःशुल्क "महिला टेलर" प्रशिक्षण का हुआ समापन

इस बारे में जब हमने पीड़ित संजू गिरी से बात की तो उसने बताया कि वह अपने घर के बाहर बाइक खड़ा करके घर चला गया था और सुबह देखा तो बाइक गायब था तो उसने बताया कि जब वह घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक करने लगा तो उसमें देखा गया कि दो व्यक्ति उसके बाइक को चोरी करके भाग रहे हैं पीड़ित का कहना है कि इसके बाद उसने पुलिस थाना बरोटीवाला में जाकर एक शिकायत दी है और पुलिस से मामले में जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की है।

संजू का कहना है कि 4 साल पहले उसका एक पंजाब नंबर का बुलेट चोरी हुआ था लेकिन उसका भी आज तक कोई पता नहीं चल पाया पीड़ित का कहना है बरोटीवाला शहर में एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई जाए ताकि चोरी की घटनाएं कम हो सके।

इसे भी पढ़ें:  बबलू पंडित के निष्काशन के बाद इंटक की सभी कार्यकारिणी भंग
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल