Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

HOUSEFULL 5: दो क्लाइमेक्स के साथ धमाकेदार ओपनिंग की तैयारी!

HOUSEFULL 5: दो क्लाइमेक्स के साथ धमाकेदार ओपनिंग की तैयारी!

HOUSEFULL 5 New Full Movie 2025:  बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर कॉमेडी-थ्रिलर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार है। रिलीज में अब सिर्फ तीन दिन बाकी हैं, और मेकर्स ने दो दिन पहले ही एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म कीएडवांस बुकिंग के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो इस फिल्म के पहले दिन से ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद जगा रहे हैं।

खास बात यह है कि भारतीय सिनेमा में पहली बार कोई फिल्म दो अलग-अलग क्लाइमेक्स के साथ रिलीज हो रही है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को दोगुना कर दिया है। आइए जानते हैं कि ‘हाउसफुल 5’ ने एडवांस बुकिंग में कितनी कमाई की और क्या यह सचमुच बंपर ओपनिंग कर पाएगी?

हाउसफुल 5 का एडवांस बुकिंग कलेक्शन (Housefull 5 advance booking collection)

जानकारी के अनुसार, ‘हाउसफुल 5’ की एडवांस बुकिंग रविवार से शुरू हुई थी। मंगलवार को दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े भी उपलब्ध हैं। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 7,517 शोज के साथ बुकिंग शुरू की थी। मंगलवार तक, खबर लिखे जाने के समय तक, इसने 8,516 शोज के लिए कुल 45,612 टिकट बेचे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

हाउसफुल 5 की रिलीज से पहले कमाई(Housefull 5 earnings before release)

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ‘हाउसफुल 5’ ने रिलीज से पहले ही 1.53 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई कर ली है। ब्लॉक सीटों को मिलाकर यह आंकड़ा 4.79 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। सबसे ज्यादा टिकट बिक्री महाराष्ट्र और दिल्ली में देखी गई है, जहां दिल्ली में 35.65 लाख रुपये और महाराष्ट्र में 44.13 लाख रुपये के टिकट बिके हैं।

इसे भी पढ़ें:  आमिर खान ने बेटे जुनैद की पहली फिल्म की सफलता का मनाया जश्न, सितारों से सजी रही पार्टी!

क्या पहले दिन होगी शानदार शुरुआत?

अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ पहले दिन शानदार ओपनिंग करेगी या नहीं, यह अगले दो दिनों की एडवांस बुकिंग पर निर्भर करेगा। फिलहाल, व्यापार विशेषज्ञों का मानना है कि यह फिल्म अक्षय की पिछली फिल्मों ‘गोल्ड’ (25.25 करोड़ रुपये) और ‘मिशन मंगल’ (29.16 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ सकती है।

Housefull 5 पहली बार दो क्लाइमेक्स का अनोखा प्रयोग

उल्लेखनीय है कि साजिद नाडियाडवाला ने ‘हाउसफुल 5’ के साथ एक नया प्रयोग किया है, जिसमें फिल्म को दो अलग-अलग क्लाइमेक्स के साथ पेश किया जाएगा। इसके तहत फिल्म दो संस्करणों—‘हाउसफुल ए’ और ‘हाउसफुल बी’—में रिलीज होगी। टिकट खरीदते समय दर्शकों को दो विकल्प दिए जाएंगे कि वे ‘हाउसफुल ए’ या ‘हाउसफुल बी’ का टिकट चाहते हैं।

मेरा नाम नेहा है, और मैं प्रजासत्ता न्यूज़ नेटवर्क में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूँ। मुझे एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें लिखना बेहद पसंद है, क्योंकि यह दुनिया की रंगीनियों और हलचलों को दर्शाने का एक अनूठा मौका देता है। फिल्म, संगीत और टीवी शो की दुनिया में हो रहे नवीनतम बदलावों को पाठकों के सामने पेश करना मेरे लिए एक रोमांचक अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now