Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सोलन में नप के सफाई कर्मियों से हाथापाई और बदसलूकी के बाद जमकर हुआ हंगामा,सडक पर फैंका कूड़ा

सोलन में नप के सफाई कर्मियों से हाथापाई और बदसलूकी के बाद जमकर हुआ हंगामा,सडक पर फैंका कूड़ा

प्रजासत्ता|
सोलन शहर में एक रसूखदार व्यक्ति के लोगों की ओर से नप के सफाई कर्मियों से हाथापाई और बदसलूकी करने के बाद जमकर हंगामा हो गया। जानकारी मुताबिक शहर से सटे शामती क्षेत्र में शुक्रवार सुबह बैनर व होर्डिग हटाने के लिए पहुंची नगर परिषद की टीम पर हमला कर दिया गया। जब नगर परिषद के कर्मचारी पोस्टर फाड़ रहे थे तो अन्य दल के लोग भी वहां पहुंच गए।

इस दौरान दोनों पक्षों में धक्कामुक्की हो गई। इसके बाद पोस्टर फाड़ने गई टीम सदर पुलिस थाना सोलन पहुंची। यहां उन्होंने आपबीती सुनाई, लेकिन आरोप है कि उनकी सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद शहर के सभी सफाई कर्मचारी एकत्र हो गए और उन्होंने पुराने उपायुक्त कार्यालय चौक पर धरना दे दिया।

इसे भी पढ़ें:  विधायक सुल्तानपुरी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, भारी बारिश से हुए नुकसान प्रभावित क्षेत्रों का भी किया दौरा

गुस्साए सफाई कर्मियों ने कूड़े की तीन गाड़ियां भरकर डीसी दफ्तर चौक पर कूड़े का ढेर लगाकर पांच घंटे तक चक्का जाम कर दिया। शुक्रवार सुबह ही सैकड़ों सफाई कर्मी धरने पर बैठ गए। पुलिस और प्रशासन बेबस नजर आया।

पुलिस के समझाने पर भी सफाई कर्मी नहीं माने। नप के कार्यकारी अधिकारी, अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर सहित पूरी टीम ने सफाई कर्मियों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वे आरोपियों से माफी मांगने की बात पर अड़े रहे और फिर कूड़े से भरी बोरियों से कचरा हर तरफ फैला दिया। महिला सफाई कर्मी भी हाथ में झाड़ू लेकर बाईपास जाने वाले मार्ग पर वाहनों को रोकने के लिए खड़ी हो गईं।

इसे भी पढ़ें:  BDO office in Patta Mahlog: सीपीएस राम कुमार ने किया पट्टा महलोग में बीडीओ कार्यालय का शुभारम्भ

एसडीएम सोलन, नगर परिषद अध्यक्ष, कार्यकारी अधिकारी, डीएसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद सफाई कर्मियों और दूसरे दल के प्रतिनिधियों को पुलिस थाना में बुलाया गया और मामले को शांत किया।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल