Sirmour News: सिरमौर जिला के उपमंडल पच्छाद में सरकारी स्कूल की 6 छात्राओं से यौन उत्पीड़न के मामले फरार आरोपी शिक्षक को पकड़ने में पुलिस अभी तक नाकाम रही है। पिछले 2 दिनों से पुलिस आरोपी शिक्षक की तलाश में जुटी हुई थी।
इसी बीच आरोपी शिक्षक हाईकोर्ट पहुंचा और अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया। जानकारी मिली है कि आरोपी शिक्षक ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया है, जिस पर अब आगामी 4 जुलाई को सुनवाई होगी। अब उसे पुलिस जांच में शामिल होना पड़ेगा।
बता दें कि पीड़ित 6 छात्राओं की शिकायत पर गत बुधवार शाम पुलिस थाना पच्छाद में आरोपी शिक्षक के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है।स्कूल की छात्राओं ने हिंदी विषय के शिक्षक पर छेड़छाड़ और अनुचित व्यवहार जैसे गंभीर आरोप अपनी शिकायत में लगाए हैं।
वहीँ केस दर्ज होने के बाद से ही पुलिस आरोपी शिक्षक की तलाश कर रही थी।उधर, एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।
बता दें कि इससे पहले सिरमौर जिला के ही राजगढ़ उपमंडल में छात्राओं ने इ शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए थे। जिसे गिरफ्तार किया जा चूका है। शिक्षा विभाग ने उस शिक्षक को निलंबित कर दिया है। उस मामले में भी जाँच चल रही है।












