Majra Abduction Case: माजरा प्रकरण में बिंदल और सुखराम चौधरी से थाना में पूछताछ..!

Published on: 28 June 2025
Majra Abduction Case: माजरा प्रकरण में डॉ. बिंदल और विधायक सुखराम चौधरी से थाना में पूछताछ..!

Majra Abduction Case: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के माजरा प्रकरण में नामजद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा. राजीव बिंदल शुक्रवार को पुलिस थाना माजरा में पेश हुए। इस दौरान उनसे इस मामले को लेकर पूछताछ की गई। शनिवार को पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी से इस मामले में पुलिस पूछताछ करेगी।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने माजरा प्रकरण के दौरान क्षेत्र में अशांति व सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के मामले में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल और पांवटा के विधायक सुखराम चौधरी को 8 जुलाई तक सशर्त अंतरिम जमानत दी है।

हाईकोर्ट ने बिंदल और सुखराम समेत मामले में सभी आरोपियों को पुलिस जांच में शामिल होने के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर भाजपा अध्यक्ष बिंदल पुलिस थाने में पेश हुए।

उल्लेखनीय है कि युवती के कथित अपहरण मामले में माजरा में दो समुदायों के बीच टकराव सामने आया था। आरोप है कि इस दौरान तीन पुलिस कर्मियों पर कुछ लोगों ने हथियारों से हमला किया।

इस मामले में पुलिस ने पहले ही पांच लोगों की गिरफ्तारी की है। इसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को मुख्य आरोपी रमन को भी गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस मुख्य आरोपी से इस मामले में गहन पूछताछ करेगी। उधर, डी.एस.पी. पांवटा साहिब मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि शुक्रवार को डा. बिंदल से पूछताछ की गई है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now