Solan JBT Recruitment: कनिष्ठ बुनियादी अध्यापकों (जेबीटी.) के भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों की श्रेणी के अंतर्गत 19 पदों पर भर्ती की जानी है। यह जानकारी उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सोलन मोहिंदर चंद ने दी। मोहिंदर चंद ने कहा कि इन पदों पर भर्ती के लिए काउंसलिंग 21, 22 तथा 23 जुलाई, 2025 को उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सोलन के कार्यालय में प्रातः 10.30 बजे से आयोजित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि 21 जुलाई, 2025 को कांगड़ा, चम्बा, लाहौल-स्पीति तथा कुल्लू ज़िलों के उम्मीदवारों के लिए, 22 जुलाई, 2025 को हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना तथा किन्नौर ज़िलों के उम्मीदवारों के लिए तथा 23 जुलाई, 2025 को सोलन, मण्डी, शिमला, सिरमौर एवं सभी ज़िलों के बचे हुए उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि चयन प्रक्रिया में वहीं उम्मीदवार भाग ले सकते हैं जो भर्ती एवं पदोन्नति (2024) नियमों के तहत निर्धारित योग्यता व श्रेणीवार बैच की शर्त पूर्ण करते हों।
उन्होंने कहा कि सामान्य वर्ग के 12 पदों के लिए 31 दिसम्बर, 2018 तक, अनुसूचित जाति के एक पद के लिए 31 दिसम्बर, 2020 तक, अनुसूचित जनजाति श्रेणी के 03 पदों के लिए 31 दिसम्बर, 2019 तक तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के 03 पदों के लिए 31 दिसम्बर, 2018 तक के बैच काउंसलिंग के लिए बुलाए गए हैं।
उप निदेशक ने कहा कि काउंसलिंग में उम्मीदवार 10वीं तथा 12वीं कक्षा का योग्यता प्रमाण पत्र, व्यावसायिक योग्यता (जे.बी.टी व डी.इएल.इडी.) या इसके समकक्ष प्रमाण पत्र, शिक्षक योग्यता परीक्षा जेबीटी (टेट) प्रमाण पत्र, अन्य उच्च योग्यता प्रमाण पत्र, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी हिमाचली प्रमाण पत्र जरुरी है।
इसके अलावा सक्षम अधिकारी द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र, रोज़गार कार्यालय का पंजीकरण पत्र, सैनिक कल्याण के सम्बन्धित उप निदेशक द्वारा जारी भूतपूर्व सैनिक के आश्रित का प्रमाण पत्र, सैनिक कल्याण के सम्बन्धित उप निदेशक द्वारा जारी नॉन-रिहेबीलीटेटिड सर्टिफिकेट, डिस्चार्ज बुक की छायाप्रति, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो तथा उपमण्डलाधिकारी या तहसीलदार द्वारा जारी शपथ पत्र साथ लाना होगा।
उम्मीदवारों को इन सभी प्रमाण पत्रों की मूल प्रति एवं स्वयं सत्यापित छायाप्रति साथ लानी होगी।
उप निदेशक ने कहा कि भर्ती से सम्बन्धित जानकारी तथा प्रपत्र वेबसाइट www.ddeesolan.com से प्राप्त की जा सकती है।
-
Himachal Flash Flood Controversy: कांग्रेस विधायक पर वन निगम उपाध्यक्ष का पलटवार..!
-
HP News: पंडोह डैम में जमा लकड़ियों की सीआईडी जांच के आदेश, CM सुक्खू ने दिए निर्देश
-
Save Himachal: हिमाचल में NHAI के खिलाफ मंत्री अनिरुद्ध सिंह की हुंकार, “हर आवाज़, हर दस्तावेज़ बनेगी तलवार, अब जन-आंदोलन की बारी..!
-
Himachal Cloud Burst: कुल्लू की सैंज घाटी में फटा बादल, सैलाब में बहते दिखे पेड़, नदी भी उफान पर..!
-
Thackeray Brothers: राजनीति नहीं, इस वजह से 20 साल बाद एक साथ आए ठाकरे ब्रदर्स..!
-
Kangana Himachal Flood Response: आपदा में ‘नदारद’ कंगना, भड़का जनता का गुस्सा, बोली- ‘अब किस काम की सैर?
-
HP News: जयराम बोले-त्रासदी से 25 वर्ष पीछे चला गया सराज, राहत कार्यों में तेजी लाए सरकार












