Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Bharat Band Solan Impact: राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल का सोलन जिला में असर, कई सेवाएं प्रभावित

Bharat Band Solan Impact: राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल का सोलन जिला में असर, कई सेवाएं प्रभावित

डी. पी. ठाकुर | सोलन
Bharat Band Solan Impact: केन्द्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल का सोलन जिला में भी असर देखने को मिला। बुधवार को स्वतंत्र फैडरेशनों तथा किसान मोर्चा के संयुक्त आह्वान पर पूरे भारत वर्ष में की जा रही है। सोलन में भी केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों के राष्ट्रीय आह्वान पर एटक, इंटक, सीटू, किसान सभा, शूलिनी आटो रिक्शा, मिड डे मील वर्करों ने राष्ट्रीय आम हड़ताल में भाग लिया।

सोलन जिला मुख्यालय पर हजारों मजदूरों, कर्मचारियों, किसानों तथा मिड डे मील वर्करों ने लोक निर्माण विश्राम ग्रह पर एकत्रित होकर शहर में रैली निकाली। यह रैली विश्राम ग्रह से चलकर माल रोड, पुराना उपायुक्त कार्यालय से होकर बाईपास सपरुन सोलन तक निकाली गई, जहां पर वह एक विशाल जनसभा में तब्दील हो गई।

इसे भी पढ़ें:  सोलन से शिमला हाईवे पर पहाड़ी से भारी भूस्‍खलन, मलबे में दबी पोकलेन मशीन

रैली का नेतृत्व एटक के प्रदेशाध्यक्ष कामरेड जगदीश भारद्वाज व सीटू मोहित वर्मा, इंटक के सोक्रेट किया तथा एटक के सहसचिव नानक शांडिल, सचिव अतुल भारद्वाज, जिला सचिव कामरेड अनूप पराशर, धर्मपाल ठाकुर के अलावा किसान सभा के नेता विशेष रूप से उपस्थित थे। रैली में मोदी सरकार की मजदूर, कर्मचारी व आम जनता के विरुद्ध बनाई जा रही नीतियों के विरुद्ध नारेबाजी की। यह प्रदर्शन हिमाचल के सभी जिला मुख्यालयों पर किए गए।

सोलन शहर में हड़ताल के चलते आटो रिक्शा कोई भी रिक्शा नहीं चला और थोड़ी देर के लिए सोलन शहर बंद रहा। बाईपास सपरुन में सभा को एटक के सचिव अतुल भारद्वाज, सीटू के नेता मोहित वर्मा, किसान सभा के नेता गणेश एटक के प्रदेशाध्यक्ष कामरेड जगदीश भारद्वाज ने संबोधित किया।

इसे भी पढ़ें:  अपनी मांगों को लेकर विधायक विनोद सुल्तानपुरी से मिला प्रतिनिधिमंडल

जिला सचिव कामरेड अनूप पराशर ने मंच का संचालन किया। एटक के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश भारद्वाज ने संबोधित किया, उन्होंने कहा कि सरकार मजदूरों का शोषण कर रही है और उनसे 12-12 घंटे काम लिया जा रहा है। ठेकेदार प्रथा के पहले से ही विरुद्ध हैं और उन्होंने इस प्रथा की जमकर आलोचना की है। केंद्र सरकार को भी समय-समय पर इस बारे में ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाती रही है और आगे भी उनका आंदोलन जारी रहेगा।

YouTube video player

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now