Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal Earthquake: चंबा जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटके

Himachal Earthquake Today: मंडी में महसूस हुए भूकंप के झटके..!

Himachal Earthquake: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भारतीय मानक समयानुसार यह भूकंप सुबह 6:23 बजे आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई। भूकंप का केंद्र चंबा क्षेत्र में 32.36 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 76.18 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था, जिसकी गहराई जमीन से लगभग 5 किलोमीटर नीचे थी। इस भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनसीएस) ने भूकंप की पुष्टि की है। बता दें कि इससे पहले, गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गुरावड़ा गांव में भूकंप का केंद्र था, जहां दो बार भूकंप के झटके दर्ज किए गए।

इसे भी पढ़ें:  International Minjar Fair: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले का किया शुभारंभ

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में चंबा जिले में सबसे अधिक भूकंप आते हैं और शिमला और मंडी भी संसेटिव जोन में शामिल हैं।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now