Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Sirmour News: सिरमौर में दो अलग-अलग मामलों में स्मैक और चरस के साथ दो गिरफ्तार

Sirmour News: सिरमौर में दो अलग-अलग मामलों में स्मैक और चरस के साथ दो गिरफ्तार

Sirmour News: जिला सिरमौर की शिलाई पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में स्मैक और चरस की खेप बरामद की है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने ND&PS Act में केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पहला मामला NH-707 पर सामने आया, जब पुलिस टीम धकोली के समीप गश्त और ट्रैफिक चेकिंग कर रही थी। इस बीच पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी (नंबर HR58B-3869) को रोका। तलाशी के दौरान गाड़ी के डैशबोर्ड के ड्राइवर साइड वाले हिस्से से 2 ग्राम स्मैक (हेरोइन) बरामद हुई।

गाड़ी चला रहे व्यक्ति की पहचान 40 वर्षीय जगतार सिंह पुत्र नत्ता सिंह निवासी मकान नंबर 289/A बाढी माजरा रूपनगर, तहसील जगाधरी, जिला यमुनानगर (हरियाणा) के तौर पर हुई है, जिसे गिरफ्तार कर पुलिस थाना शिलाई में केस दर्ज किया गया।

इसे भी पढ़ें:  दो दिवसीय हिमाचल प्रदेश पुलिस स्टेट लेवल शूटिंग चैंपियनशिप 2022 का आयोजन

वहीं, दूसरी कार्रवाई रोनहाट से शिलाई लौट रही पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर की। टीम ने मीनस बाजार में एक ढाबे की तलाशी ली, जहां से 955 ग्राम चरस बरामद हुई। इस पर ढाबे के मालिक जातिराम उर्फ जोतिया निवासी गांव जास्वी, डाकघर कोटीबोंच, तहसील शिलाई के खिलाफ पुलिस ने शिलाई पुलिस में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

उधर, डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।

प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now