कपिल।ज्वालामुखी
ज्वालामुखी उपमंडल में प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी किया गया है जिसमें ज्वालामुखी उपमंडल के तहत आने वाली समस्त पंचायतों के लोगों से आग्रह किया गया है कि मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम खराब होने के चलते भारी बारिश होने की संभावना है ऐसे में लोग घरों के आसपास नदी नालों के नजदीक ना और जरूरी कार्य होने पर ही घरों से निकले सुरक्षित रहें।
अतिरिक्त कार्यभार (एसडीएम) ज्वालामुखी दीनानाथ ने उपमंडल ज्वालामुखी के नागरिकों की सुरक्षा के लिए जानकारी देते हुए बताया कि मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आगामी तीन दिनों के लिए कांगड़ा जिला में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। अतः इस चेतावनी को मद्देनजर रखते हुए, ज्वालामुखी उपमण्डल की समस्त जनता से अनुरोध है कि आगामी तीन दिनों तक दरिया, नदी-नालो, तालावो व झरनों आदि के नजदीक ना जाए तथा वारिश के दौरान जहाँ-जहाँ भू-स्खलन की आँशका है उन क्षेत्रों से दूर रहे। आम जन में यह भी निवेदन है कि वर्षों के दौरान घर से ना निकले। वर्षा व भु-स्खलन से होने वाले खतरों के प्रति पूर्णतः सतर्क रहे।
किसी भी आपातकालीन स्थिती में पुलिस विभाग, अग्निशमन विभाग, सम्बन्धित पटवारी, कानूनगो, तहसीलदार, नायव तहसीलदार व उपमण्डलाधिकारी (ना.) से सम्पर्क करे। इसके अतिरिक्त अन्य किसी विभाग से सम्बन्धित समस्या के लिए उस विभाग के अधिकारीयों से सम्पर्क करे इस सम्बन्ध में इस उपमण्डल के समस्त विभागों से अनुरोध है कि भारी वर्षा की चेतावनी के मद्देनजर वह अपने-अपने विभागों के कर्मचारियों, अधिकारीयों व मशनीरी को किसी भी आपात स्थिती से निपटने के लिए तैयार रहें।












