Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Vodafone Idea Shares: बड़ी खबर! PMO करेगा राहत पैकेज पर फैसला, वोडाफोन आइडिया के शेयर 9% उछाल…

Vodafone Idea Shares: बड़ी खबर! PMO करेगा राहत पैकेज पर फैसला, वोडाफोन आइडिया के शेयर 9% उछाल...

Vodafone Idea Shares: वोडाफोन आइडिया (Vi), जो भारी कर्ज के दबाव में है, के शेयरों में 22 अगस्त को शानदार उछाल देखा गया। कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 9% की तेजी के साथ 7.31 रुपये तक पहुंच गया। यह उछाल एक खबर के बाद आया, जिसमें दावा किया गया कि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) जल्द ही कंपनी के लिए राहत पैकेज पर निर्णय ले सकता है।

मिंट की एक खबर के अनुसार, दूरसंचार विभाग (DoT) ने PMO को एक अनौपचारिक प्रस्ताव भेजा है, जिसमें वोडाफोन आइडिया के लिए कई राहत विकल्प सुझाए गए हैं। इनमें बकाया भुगतान के लिए दो साल की अतिरिक्त छूट अवधि, यानी मौजूदा मोहलत को बढ़ाने का सुझाव भी शामिल है। एक सूत्र के हवाले से बताया गया कि इन राहत उपायों को लागू करने का अंतिम फैसला PMO करेगा।

इसे भी पढ़ें:  Gold and Silver Price Increase : सोना और चांदी ने निवेशकों को दिया छप्पर फाड़कर रिटर्न, ईरान-इजरायल टेंशन के बीच मिला नया टारगेट

इसके अतिरिक्त, DoT ने बकाया चुकाने के लिए अतिरिक्त समय, सालाना भुगतान की राशि में कमी, AGR बकाये पर जुर्माना और ब्याज में राहत जैसे विकल्प भी प्रस्तावित किए हैं। हालांकि, मनीकंट्रोल इस खबर की स्वतंत्र पुष्टि नहीं कर सका।

वित्तीय संकट और कर्ज का बोझ

वोडाफोन आइडिया पर फिलहाल 83,400 करोड़ रुपये का समायोजित सकल राजस्व (AGR) बकाया है, जिसमें से 18,000 करोड़ रुपये का वार्षिक भुगतान मार्च 2025 से शुरू होगा। जुर्माने और ब्याज सहित कंपनी की कुल सरकारी देनदारी लगभग 2 लाख करोड़ रुपये है।

कंपनी बार-बार कह रही है कि बिना वित्तीय सहायता के कारोबार जारी रखना उसके लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है। बैंक कंपनी की कमजोर वित्तीय स्थिति के कारण कर्ज देने से कतरा रहे हैं। कंपनी के पास करीब 18,000 कर्मचारी और 19.8 करोड़ ग्राहक हैं।

इसे भी पढ़ें:  Muthoot Finance Shares: नतीजे के बाद 10% का बड़ा उछाल हाई रेट पर पहुंचा शेयर

कंपनी के सीईओ अक्षय मूंदड़ा ने 18 अगस्त को बताया कि कंपनी अब गैर-बैंकिंग स्रोतों से पूंजीगत व्यय के लिए धन जुटाने की कोशिश कर रही है। कंपनी ने सरकार से औपचारिक अनुरोध किया है कि मार्च 2026 से पहले AGR बकाये का समाधान किया जाए। मूंदड़ा ने कहा कि AGR मुद्दे के हल होने पर बैंकों से वित्तीय सहायता प्राप्त करना आसान हो सकता है।

Vodafone Idea Shares पर ब्रोकरेज फर्मों का आकलन

एक मीडिया रिपोर्ट के मुतबिक मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज ने वोडाफोन आइडिया के शेयर को ‘बेचने’ की सलाह दी है और 6 रुपये का लक्ष्य मूल्य तय किया है। उनका मानना है कि कंपनी का ग्राहक आधार भविष्य में और कम हो सकता है। इसके चलते, ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2027-28 के लिए कंपनी के राजस्व और EBITDA अनुमानों में 4-5% की कमी की है।

इसे भी पढ़ें:  Gold And Silver Price Today In India: सोने के भाव में बड़ी गिरावट, देश में आज इतना टूटा 24K, 22K और 18K गोल्ड रेट

दूसरी ओर, ICICI सिक्योरिटीज ने शेयर को 7 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ ‘होल्ड’ करने की सलाह दी है। उनका कहना है कि कंपनी के पास FY26 की दूसरी तिमाही तक पूंजीगत व्यय के लिए फंड उपलब्ध है, लेकिन आगे का निवेश नई फंडिंग और AGR समाधान पर निर्भर करेगा।

प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now