Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Shimla Bank Scam: बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारी पर 3.70 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, जांच शुरू

Shimla Bank Scam: : बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारी पर 3.70 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, जांच शुरू

Shimla Bank Scam: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बैंक ऑफ बड़ौदा के एक वरिष्ठ अधिकारी पर गंभीर आरोप लगा है। इस अधिकारी पर 3.70 करोड़ रुपये की राशि की हेराफेरी करने का इल्जाम है। बताया जा रहा है कि उसने बिना इजाजत एक संस्था के खाते से पैसे निकालकर उन्हें अन्य खातों में भेज दिया और फिर नकद या अलग-अलग तरीकों से यह रकम गायब कर दी।

मामला कैसे उजागर हुआ?
इस घोटाले का खुलासा तब हुआ जब बैंक के डिप्टी रीजनल मैनेजर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, शिमला की एक शाखा में तैनात सीनियर मैनेजर ने 22 और 27 अगस्त के बीच करीब 3.70 करोड़ रुपये एक महिला के खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद यह रकम को विभिन्न खातों में बांटकर धीरे-धीरे निकाल लिया गया।

इसे भी पढ़ें:  उपायुक्त शिमला ने रात में फुटपाथ पर सोते लोगों को शेल्टर होम में करवाया शिफ्ट

घटना की गंभीरता को देखते हुए बैंक प्रबंधन ने तुरंत जांच शुरू की और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने उस खाते को फ्रीज कर दिया, जिसमें अभी तक 90.95 लाख रुपये बचे हैं। छोटा शिमला थाने की पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी अधिकारी ने 7 सितंबर को लिखित बयान में कबूल किया कि उसने कुछ अज्ञात लोगों के साथ मिलकर निजी फायदा के लिए यह गलत काम किया। पुलिस ने इसके आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 316(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू हो गई है। जांच में पुलिस उन लोगों की भी तलाश कर रही है, जो इस धोखाधड़ी में शामिल रहे।

प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now