Dharamshala Firing Incident: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में शुक्रवार देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां पंजाब के एक युवक ने पिस्टल से गोली चला दी। यह गोली एक स्थानीय युवक को छूती हुई निकल गई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए, और पुलिस उनकी धरपकड़ के लिए सक्रिय हो गई है।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात करीब पांच पंजाबी युवक धर्मशाला के एक मॉल के पास सड़क पर खड़े थे। उनकी बाइक की चाबी कहीं खो गई थी, और वे उसे ढूंढ रहे थे। तभी एक स्थानीय युवक वहां पहुंचा। पंजाबी युवकों ने उससे चाबी तलाशने को कहा, लेकिन स्थानीय युवक ने जवाब दिया कि यह उनकी चाबी है, इसलिए वे खुद ढूंढें। इस बात पर बहस शुरू हो गई, और गुस्से में एक पंजाबी युवक ने स्थानीय युवक को थप्पड़ जड़ दिया।
स्थानीय युवक ने यह बात फोन पर अपने दोस्तों को बताई और मदद मांगी। कुछ देर बाद उसके दोस्त मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक पंजाबी युवक कोतवाली बाजार की ओर बढ़ चुके थे। इसके बाद तीन स्थानीय युवक कार में सवार होकर उनसे भिड़ने के लिए आगे बढ़े। होटल धौलाधार के पास दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जो हाथापाई में बदल गई। इसी दौरान एक पंजाबी युवक ने जेब से पिस्टल निकालकर फायर कर दिया। गोली एक स्थानीय युवक को हल्की चोट पहुंचाते हुए निकल गई।
आरोपी ने फिर गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन पिस्टल से दूसरी गोली नहीं चली, जो एक बड़ी राहत रही। पिस्टल देखकर स्थानीय युवक डर गए और भागते हुए पत्थर फेंककर पंजाबी युवकों पर हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी अपनी एक बाइक वहीं छोड़कर फरार हो गए। शनिवार सुबह स्थानीय युवकों ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई, जिसके बाद 5-6 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ।
पुलिस ने घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। अभी तक एक मोटरसाइकिल ही सुराग के रूप में मिली है, जिसके आधार पर आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। कांगड़ा के एसपी अशोक रत्न ने बताया, “शिकायत के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है, और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।”












