Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Waterfront Festival: नेपोटिज़्म से लेकर न्यू आइडियाज़ तक चर्चाओं से गूंजा वॉटरफ्रंट फेस्टिवल!

From nepotism to new ideas, the Waterfront Festival was buzzing with discussions!*

Waterfront Festival: वॉटरफ्रंट इंडी फिल्म फेस्टिवल (WIFF) का पहला संस्करण हाल ही में 2 अक्टूबर से आयोजित हुआ, जिसने फिल्म प्रेमियों, इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स और स्वतंत्र फिल्म निर्माताओं को एक साथ जोड़ा। इस दौरान शॉर्ट फिल्म स्क्रीनिंग, मास्टरक्लास और पैनल डिस्कशन जैसी कई गतिविधियों का आयोजन किया गया।

स्वतंत्र फिल्मकार कबीर खुराना, जिन्होंने शॉर्ट फिल्म सेगमेंट को क्यूरेट किया, ने कहा, “वॉटरफ्रंट इंडी फिल्म फेस्टिवल उभरते टैलेंट के लिए एक ऐसा मंच है, जहां वे अपना काम दिखा सकते हैं और इंडस्ट्री के लोगों से जुड़ सकते हैं।” फेस्टिवल की शॉर्ट फिल्म स्क्रीनिंग को दर्शकों ने खूब सराहा और फिल्ममेकर्स के साथ Q&A सेशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इसे भी पढ़ें:  पॉपुलर यूट्यूबर भुवन बाम की स्पेशल कमेंट्री के साथ सामने आया ताकेशी कैसल का मस्ती भरा टीज़र, 2 नवंबर से होगा स्ट्रीम

फेस्टिवल की खास आकर्षण रही मास्टरक्लास सेशन, जिसमें प्रसिद्ध फिल्मकार राजेश मापुस्कर और अभिनेत्री एवं आर्टिस्ट सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने शिरकत की। मापुस्कर ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा – “‘वेंटिलेटर’ लिखने में मुझे 48 साल लगे, यह एक संयुक्त परिवार में जीए गए अनुभवों का निचोड़ है।” वहीं, सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने कहा,”नेपोटिज़्म पर बहस बेकार है, यह एक लालची संस्कृति बन गई है, जहां लोग दूसरों की सफलता को उनके परिवारिक बैकग्राउंड या प्रिविलेज से जोड़कर नीचा दिखाते हैं।”

फेस्टिवल में सुजय दाहाके की मराठी फिल्म श्यामची आई की स्क्रीनिंग भी की गई। इसके अलावा, प्रसिद्ध फिल्मकार हंसल मेहता, तुषार हीरानंदानी, रोहन सिप्पी और विशाल फुरिया के साथ पैनल डिस्कशन भी आयोजित हुआ, जहां इंडस्ट्री और स्वतंत्र फिल्मकारों की भूमिका पर विचार-विमर्श हुआ।From nepotism to new ideas, the Waterfront Festival was buzzing with discussions!*

इसे भी पढ़ें:  Sardaarji 3: दिलजीत दोसांझ की हानिया आमिर के साथ फ़िल्म पर विवाद, सामने आया फिल्म मेकर्स का बयान

वॉटरफ्रंट इंडी फिल्म फेस्टिवल तुली रिसर्च सेंटर के समर्थन के लिए आभार प्रकट करता है और 6 अक्टूबर तक नये और नवाचारपूर्ण सिनेमा को प्रस्तुत करता रहेगा। WIFF के आने वाले आयोजनों और सहयोगों की जानकारी के लिए जुड़े रहें। अपने कैलेंडर मार्क कीजिए और और भी रोमांचक फिल्म अनुभवों का हिस्सा बनने के लिए तैयार रहिए!

प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now