Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Bilaspur Trainee Doctor Rape Case: बिलासपुर में ट्रेनी डॉक्टर शादी के झांसे में फंसकर हुई शारीरिक शोषण का शिकार, आरोपित ने अश्लील वीडियो बनाकर भी किया ब्लैकमेल

Bilaspur Trainee Doctor Rape Case: बिलासपुर में ट्रेनी डॉक्टर शादी के झांसे में फंसकर हुई शारीरिक शोषण का शिकार, आरोपित ने अश्लील वीडियो बनाकर भी किया ब्लैकमेल

Bilaspur Trainee Doctor Rape Case: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में एक अस्पताल में कार्यरत ट्रेनी डॉक्टर के साथ शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है। आरोपी, जो उत्तर प्रदेश का निवासी है, ने शादी का झूठा वादा करके पीड़िता को अपने जाल में फंसाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, उसने इस अपराध का अश्लील वीडियो बनाकर पीड़िता को ब्लैकमेल भी किया।

पीड़िता की शिकायत के आधार पर बिलासपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिव चौधरी ने बताया कि पीड़िता, जो एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर चुकी है, ने बिलासपुर सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

इसे भी पढ़ें:  बिलासपुर पुलिस ने स्वारघाट के पंजपीरी में पकड़ी चंडीगढ़ मार्का शराब की बड़ी खेप

पीडिता ने बताया कि आरोपी ने शादी का वादा करके उसे धोखा दिया। करीब डेढ़ महीने पहले आरोपी ने पीड़िता को चंडीगढ़ में मिलने के लिए बुलाया था। वहां एक होटल में उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए और इस कृत्य का वीडियो बना लिया। इसके बाद उसने वीडियो का इस्तेमाल कर पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी और लगातार ब्लैकमेल करता रहा।

एएसपी के अनुसार, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और आरोपी को हिरासत में ले लिया। वर्तमान में उससे पूछताछ जारी है और मामले की हर दृष्टिकोण से गहन जांच की जा रही है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस सबूत जुटा रही है। शिव चौधरी ने आश्वासन दिया कि जांच पूरी होने के बाद मजबूत चार्जशीट दाखिल की जाएगी ताकि आरोपी को कड़ी सजा मिल सके।

इसे भी पढ़ें:  Bamboo Growers in HP : हिमाचल प्रदेश में बांस उत्पादकों के लिए बनेगी सहकारी सभा -- राजेश धर्माणी
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now