Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Shimla School Girl Rape Case: प्रधान ने तंत्र-मंत्र का भय दिखाकर 13 साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने दबोचा

Shimla School Girl Rape Case

Shimla School Girl Rape Case News: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक पंचायत प्रधान ने 13 साल की स्कूली छात्रा को तंत्र-मंत्र के डर से अपने जाल में फंसाकर उसके साथ दो बार दुष्कर्म किया।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामला पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। यह वारदात शिमला जिले के झाकड़ी थाना क्षेत्र में हुई।

शिकायत के मुताबिक, आरोपी किशोरी लाल ने 21 सितंबर को छात्रा को धमकाना शुरू किया। वह स्कूल जा रही थी, और उसने गले में एक माला पहने थी। रास्ते में मिले किशोरी लाल ने उससे माला के बारे में पूछा और छूकर कहा कि उसे झटका लगा। उसने दावा किया कि उसे तंत्र-मंत्र का ज्ञान है और माला को सिद्ध नहीं करने पर उसके परिवार की जान खतरे में पड़ेगी। इसी डर का फायदा उठाते हुए उसने 15 और 17 अक्टूबर को छात्रा को अपने घर बुलाया।

इसे भी पढ़ें:  वर्ष 2020 की पूर्ण फीस व सभी प्रकार के चार्जेज़ वसूली की घोषणा का छात्र अभिभावक मंच ने किया कड़ा विरोध

शिकायतकर्ता के मुताबिक आरोपित ने 15 अक्टूबर को छात्रा को पानी पिलाकर गंदी नियत से बात की। बच्ची ने जब वहां से जाने की कोशिश की तो आरोपित ने ने दरवाजा बंद कर लिया और कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया। 17 अक्टूबर को भी वही सिलसिला दोहराया गया। डर के मारे बच्ची चुप रही, लेकिन अब उसने हिम्मत जुटाकर पुलिस को सारी बात बताई।

झाकड़ी थाने में पीड़िता की शिकायत पर बीएनएस की धारा 65 और पोक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ। पुलिस ने तहकीकात शुरू करते हुए आरोपी किशोरी लाल को हिरासत में ले लिया। मीडिया रिपोर्ट के बाद अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें:  हम विकास के लिए काम करेंगे ,विपक्ष में जनता आवाज बनेंगे :- रचना शर्मा
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now