Himachal Cow Smuggling: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ क्षेत्र में जोघों थाना इलाके के स्वारघाट के पास एक बड़ी तस्करी का खुलासा हुआ है। जानकारी अनुसार दीपावली की रात जिला सोलन की पंचायत बाहा, किनरी क्षेत्र में गोवंश से भरा एक ट्रक पकड़ा गया। राष्ट्रीय गोरक्षा दल ने आलू की बोरियों की आड़ में गायों की तस्करी करते हुए एक यूपी नंबर की ट्रक को पकड़ा। इस कार्रवाई में टीम ने तस्करों के चंगुल से 12 बैलों को छुड़ाया, लेकिन दुखद पहलू यह है कि इनमें से 10 बैल पहले ही मर चुके थे। बचे दो बैलों को सुरक्षित गोशाला में भेज दिया गया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
घटना की जानकारी देते हुए गोरक्षा दल के ब्लॉक अध्यक्ष रोहित शर्मा ने बताया कि वे स्वारघाट की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में करीब दो किलोमीटर पहले एक संदिग्ध यूपी नंबर की ट्रक सड़क किनारे खड़ी दिखी। शक होने पर उन्होंने पास जाकर देखा, लेकिन ट्रक में कोई नहीं था। इसके बाद उन्होंने प्रधान डीडी राणा को सूचना दी। राणा मौके पर पहुंचे और तिरपाल उठाकर देखा तो अंदर 12 बैल भरे मिले। ट्रक के पिछले हिस्से में बैल ठूंस रखे गए थे, जबकि आगे आलू की बोरियों से ढंका गया था, ताकि किसी का ध्यान न जाए।
टीम ने तुरंत ट्रक खाली करवाया और मृत बैलों का पोस्टमार्टम कराया गया। जिंदा बचे दो बैलों को गोशाला में पहुंचाया गया। डीडी राना ने बताया कि उन्होंने जोघों पुलिस को इसकी खबर दी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। ट्रक का मालिक गाजियाबाद का रहने वाला है, जबकि चालक सहारनपुर का है, जो घटना के बाद फरार हो गया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एएसपी अशोक वर्मा ने कहा कि पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है और तस्करों को पकड़ने के लिए छानबीन तेज कर दी गई है। बीबीएन पुलिस ने कहा कि उन्होंने इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है। एक टीम को सहारनपुर भेजा गया है, ताकि ट्रक के चालक व मालिक से इसके बारे में पूछताछ की जा सके।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डीडी राणा, प्रदेश अध्यक्ष विनोद पंवार, संगठन मंत्री प्रदीप ठाकुर, चेयरमैन लकी, जिला संयोजक बजरंग दल मोहित ठाकुर, रोहित कुमार (महा सचिव सोलन), टीम लीडर संजू बाबा, युवराज, दीपि, अमित शर्मा, पीन्दी, अनिल कुमार, मुकुल बसी, सतीश कुमार, सुखवीर राणा, चतर सिंह सहित सैंकड़ों गौभक्त मौजूद रहे।











