Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Hamirpur News: सीएम सुक्खू का बड़सर में तंज, ‘उपचुनाव में बेईमानी की जीत, बीजेपी ने रोका विकास’

Hamirpur News: सीएम सुक्खू का बड़सर में तंज, 'उपचुनाव में बेईमानी की जीत, बीजेपी ने रोका विकास'

Hamirpur News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बड़सर विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे में तीखे तेवर दिखाए। उन्होंने बिना नाम लिए बड़सर के बीजेपी विधायक पर निशाना साधा और आपदा राहत के मुद्दे पर बीजेपी के सातों सांसदों को भी आड़े हाथों लिया। बड़सर के मिनी सचिवालय में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने 2024 के उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया।

उन्होंने कहा, “इस उपचुनाव में बड़सर में शराफत हार गई और बेईमानी की जीत हुई। हमारी सरकार को गिराने की साजिश में हमीरपुर जिले के दो विधायक भी शामिल थे। मुझे कभी नहीं लगा था कि बड़सर का विधायक इसमें हिस्सा लेगा।” सीएम सुक्खू ने कहा कि 2024 के उपचुनाव में बड़सर के लोगों ने भावनाओं में बहकर गलत फैसला लिया।

इसे भी पढ़ें:  नादौन: सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में जमकर लगे ठुमके, वीडियो हुआ वायरल

उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसी गलतियों की कीमत भारी होती है। उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा, “सुजानपुर के लोगों ने उस वक्त बीजेपी के घोषित मुख्यमंत्री उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल को हराकर गलती की थी। उसी तरह 2024 में बड़सर के लोगों ने भी गलती दोहराई। उस समय हमीरपुर जिला मुख्यमंत्री दे रहा था, लेकिन बीजेपी सरकार बनने के बाद जिले को एक भी मंत्री नहीं मिला। नतीजा, हमीरपुर में विकास की रफ्तार रुक गई।”

मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार ने हमीरपुर में विकास को फिर से रफ्तार दी है। उन्होंने बड़सर के लोगों से अपील की, “आपके जिले से मैं आपका मुख्यमंत्री हूं। मेरे साथ चलिए, मैं बड़सर को अपना घर मानता हूं। यहां का विकास रोकना मेरी मंशा में नहीं है।” सुक्खू ने वादा किया कि उनकी सरकार बड़सर और हमीरपुर के विकास के लिए हर संभव कदम उठाएगी।

इसे भी पढ़ें:  Hamirpur News: हमीरपुर पुलिस ने चंडीगढ़ में 17 साल बाद पकड़ा छात्र हत्याकांड का आरोपी

सीएम ने बीजेपी पर आपदा राहत के मुद्दे पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के सातों सांसदों ने आपदा के समय हिमाचल की मदद के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि हिमाचल से भाजपा के सात सांसद हैं, एक तो कांग्रेस से चोरी किये हुए हैं। मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि प्रधानमंत्री जी ने कांगड़ा में जो 1500 करोड़ रुपये आपदा राहत पैकेज की घोषणा की है, उसे लेकर आएं। हमारी सरकार भाजपा सांसदों के साथ भी प्रधानमंत्री के पास आपदा राहत की राशि लाने के लिए जाने को तैयार है।

सीएम सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस सरकार हिमाचल के हर आपदा प्रभावित परिवार को घर बनाने के लिए 7 लाख रुपये का पैकेज देगी। पूरे प्रदेश में राज्य सरकार आपदा राहत पैकेज लागू करेगी। मुख्यमंत्री ने पूर्व भाजपा सरकार को औद्योगिक प्लॉटों के आवंटन पर भी घेरा।सुक्खू ने बड़सर की जनता से एकजुट होकर विकास के लिए साथ देने को कहा। उन्होंने जोर देकर कहा, “हमीरपुर और बड़सर का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। आप मेरा साथ दें, ताकि हम इस क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएं।”

इसे भी पढ़ें:  Hamirpur News: हमीरपुर में दुखद हादसा, अंतिम संस्कार के लिए जा रहे लोगों पर गिरी गोशाला की दीवार गिरने से 5 घायल
YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल