Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

CAG Report ने खोली पोल, हिमाचल के चार जिलों में शराब वितरण में गड़बड़ी से 9.71 करोड़ का नुकसान

CAG Report ने खोली पोल, हिमाचल के चार जिलों में शराब वितरण में गड़बड़ी से 9.71 करोड़ का नुकसान

CAG Report: हिमाचल प्रदेश में शराब वितरण और राजस्व प्रणाली को लेकर कैग (नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) की एक नई रिपोर्ट ने चिंता बढ़ा दी है। रिपोर्ट के अनुसार, साल 2021-22 के दौरान प्रदेश के चार जिलों – शिमला, ऊना, बद्दी और नूरपुर – में करीब 9.71 करोड़ रुपये मूल्य की शराब की चोरी का संदेह है। यह खुलासा थोक विक्रेताओं की बिक्री और खुदरा दुकानों द्वारा उठाए गए स्टॉक के आंकड़ों में बड़े अंतर से हुआ है।

जांच में पता चला कि इंडियन मेड फॉरेन लिकर, कंट्री लिकर और बीयर की सप्लाई चेन में गंभीर विसंगतियां थीं। मसलन, थोक विक्रेताओं के रिकॉर्ड के मुकाबले खुदरा विक्रेताओं के पास इंडियन मेड फॉरेन लिकर 1.26 लाख प्रूफ लीटर कम थी, कंट्री लिकर 1.38 लाख प्रूफ लीटर कम थी और बीयर 1.16 लाख बल्क लीटर कम पाई गई।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: सीएम सुक्खू ने 28 अप्रैल तक बकाया देनदारियों की पहली किस्त जारी करने के दिए निर्देश

कैग ने इन कमियों को सीधे तौर पर चोरी की श्रेणी में रखा है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी एक बड़ी वजह यह है कि थोक विक्रेताओं से माल भेजे जाने और खुदरा दुकानों पर उसकी रसीद मिलने की प्रक्रिया की आपस में क्रॉस-जांच के लिए कोई एकीकृत और स्वचालित प्रणाली मौजूद नहीं थी। इसी चूक ने शराब की हेराफेरी और राजस्व की भारी हानि का रास्ता खोल दिया।

हालांकि राज्य की एक्साइज नीति स्पष्ट है कि खुदरा विक्रेता कंट्री लिकर केवल अधिकृत एल-13 थोक दुकानों से और इंडियन मेड फॉरेन लिकर व बीयर केवल एल-वन लाइसेंस धारकों से ही ले सकते हैं, लेकिन इन लेन-देनों की प्रभावी निगरानी न होने से यह नियम कागजी साबित हुए।

इसे भी पढ़ें:  जानिए! विक्रमादित्य सिंह के कैबिनेट में शामिल होंने को लेकर क्या बोले सीएम Sukhvinder Singh Sukhu

रिपोर्ट में कहा गया है कि विभाग के पास थोक और खुदरा बिक्री के आंकड़ों की तुलना करने वाला कोई एकीकृत डिजिटल सिस्टम नहीं होने से यह धांधली संभव हुई। विभाग ने सितंबर 2021 से फरवरी 2022 के बीच आंकड़ों का मिलान करने का आश्वासन दिया था और मार्च 2023 में दो जिलों से 15.38 लाख रुपये की वसूली की सूचना दी थी। हालांकि, इस पूरे मामले की जानकारी दिसंबर 2022 में राज्य सरकार को भेजे जाने के बाद भी जनवरी 2025 तक कोई ठोस जवाबी कार्रवाई या स्पष्टीकरण नहीं मिला है। यह स्थिति प्रशासनिक जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

इसे भी पढ़ें:  प्रशासन ने भाजपा नेताओं को मृतक के घर जाने से रोका, बिंदल बोले- कल 12 जिलों में करेंगे धरना प्रदर्शन
YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now