Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Kullu News: तीसरी शादी पर पहली पत्नी का गुस्सा फूटा, पति के घर में लगा दी आग, 1 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

Kullu News तीसरी शादी पर पहली पत्नी का गुस्सा फूटा, पति के घर में लगा दी आग, 1 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

Kullu News: कुल्लू जिले की पार्वती वैली के डढई गांव में बीते दिनों घर में हुई आगजनी की घटना में पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल इस अग्निकांड में शामिल 4 महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों को 24 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। बता दें कि, डढई गांव में हुई इस आगजनी में 2 घर, एक देवता का भंडार सहित 4 भवन जल गए थे।

पुलिस जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी महिला का विवाह इसी गांव में हुआ था। जब उसके पति ने तीसरी शादी कर ली, तो वह क्रोधित हो गई और अपनी तीन रिश्तेदार महिलाओं के साथ मिलकर पति के घर में आग लगा दी। इस घटना में दो परिवारों का घर नष्ट हो गया।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल के राणा द वाइपर से प्रभावित होकर बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल ने गिफ्ट की टीशर्ट

सूत्रों के मुताबिक, एक प्रभावित परिवार अब एक गौशाला में रहने चला गया है, जबकि दूसरा परिवार किसी अन्य गांव में अपने पुराने घर में चला गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एसपी मदन लाल ने इन महिलाओं की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

बता दें कि यह घटना 7 दिसंबर को कुल्लू की पार्वती घाटी के डढई गांव में घटी थी। आगजनी में 12 और 18 कमरों वाले दो मकान पूरी तरह जल गए थे। साथ ही एक देवस्थान का चार मंजिला भंडार भी राख हो गया था। इस घटना में अनुमानित नुकसान एक करोड़ रुपये से अधिक का बताया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें:  कुल्‍लू अस्‍पताल में चिकित्‍सकों की कमी, विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ग्रामीणों सहित धरने पर बैठे
YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now